LIVE परफॉर्मेंस दे रहा था पॉप बैंड, अचानक सुनामी की लहरों ने ऐसे बदल दिया मंजर, देखें VIDEO

पॉप बैंड ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि सुनामी की रफ्तार इतनी तेज थी कि बैंड के दो सदस्यों की मौत हो गई, जबकि चार अभी भी लापता हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
LIVE परफॉर्मेंस दे रहा था पॉप बैंड, अचानक सुनामी की लहरों ने ऐसे बदल दिया मंजर, देखें VIDEO

सुनामी की चपेट में आया पॉप बैंड (वीडियो ग्रैब)

इंडोनेशिया (Indonesia) में सुनामी (Tsunami) की चपेट में आने से अब तक 150 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 700 लोगों के घायल होने की खबर है. इस आपदा को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि कैसे लाइव परफॉर्मेंस के दौरान एक पॉप बैंड लहरों की चपेट में आ गया. वहां मौजूद लोग भी देखते ही देखते बह गए. यह वीडियो काफी दर्दनाक है.

Advertisment

इंडोनेशियाई पॉप बैंड 'Seventeen' तांजुंग लेसुंग के बीच बने एक रिजॉर्ट में लाइव परफॉर्मेंस दे रहा था. वहां मौजूद लोग बैंड के गानों को एन्जॉय कर रहे थे, लेकिन अचानक ही मंजर बदल गया. स्टेज के पीछे से आई लहरों ने सब कुछ बहा दिया.

ये भी पढ़ें: अमेरिकी सरकार के शटडाउन के बीच खुली रहेगी स्टैचू ऑफ लिबर्टी

पॉप बैंड ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि सुनामी की रफ्तार इतनी तेज थी कि बैंड के दो सदस्यों की मौत हो गई. वहीं, चार सदस्य अभी भी लापता हैं.

Source : News Nation Bureau

tsunami indonesia
      
Advertisment