इंडोनेशिया (Indonesia) में सुनामी (Tsunami) की चपेट में आने से अब तक 150 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 700 लोगों के घायल होने की खबर है. इस आपदा को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि कैसे लाइव परफॉर्मेंस के दौरान एक पॉप बैंड लहरों की चपेट में आ गया. वहां मौजूद लोग भी देखते ही देखते बह गए. यह वीडियो काफी दर्दनाक है.
इंडोनेशियाई पॉप बैंड 'Seventeen' तांजुंग लेसुंग के बीच बने एक रिजॉर्ट में लाइव परफॉर्मेंस दे रहा था. वहां मौजूद लोग बैंड के गानों को एन्जॉय कर रहे थे, लेकिन अचानक ही मंजर बदल गया. स्टेज के पीछे से आई लहरों ने सब कुछ बहा दिया.
ये भी पढ़ें: अमेरिकी सरकार के शटडाउन के बीच खुली रहेगी स्टैचू ऑफ लिबर्टी
पॉप बैंड ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि सुनामी की रफ्तार इतनी तेज थी कि बैंड के दो सदस्यों की मौत हो गई. वहीं, चार सदस्य अभी भी लापता हैं.
Source : News Nation Bureau