/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/25/90-earthquake.png)
Earthquake in Al Salvador
प्रशांत महासागर में आए जोरदार भूकंप के तेज झटके साउथ अमेरिका के देश निकारागुआ के अल-सल्वाडोर में महसूस किए हैं। निकारागुआ के कैरेबियाई तट पर शक्तिशाली हरीकेन के टकराने के एक घंटे बाद प्रशांत महासागर में आए 7.2 तीव्रता के भूकंप से अल-सल्वाडोर और निकारागुआ हिल गया।
7.2 quake shakes El Salvador, Nicaragua: officials (AFP)
— ANI (@ANI_news) November 24, 2016
यह भी पढ़ें- जापान में भूकंप के झटके, मौसम विभाग दी सुनामी की चेतावनी
भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी भी जारी की गई। भूकंप के बाद जारी की गई इस चेतावनी में कहा गया है कि भूकंप के केंद्र से तीन सौ किलोमीटर दूर तक सुनामी की खतरनाक लहरें आ सकती हैं।
El Salvador issues tsunami alert after offshore quake (AFP)
— ANI (@ANI_news) November 24, 2016
इस भूकंप का केन्द्र अल सल्वाडोर से करीब 120 किलोमीटर दूर था, जो प्रशांत महासागर में 33 किलोमीटर की गहराई में था। किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। यूएस नेशनल हरीकेन सेंटर के मुताबिक इसके चलते भारी बारिश होने का अनुमान है। जिससे बाढ़ और भूस्खलन की आशंका बढ़ गई है।
Source : News Nation Bureau