इवांका ट्रंप ने अपने पिता डोनाल्ड ट्रंप के कारोबार से ख़ुद को किया अलग

बुधवार को ही डोनाल्ड ट्रंप के अटॉर्नी शेरी डिल्लन ने कहा था कि ट्रंप की बेटी उनके किसी भी तरह के कारोबार में हिस्सा नहीं लेगी।

बुधवार को ही डोनाल्ड ट्रंप के अटॉर्नी शेरी डिल्लन ने कहा था कि ट्रंप की बेटी उनके किसी भी तरह के कारोबार में हिस्सा नहीं लेगी।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
इवांका ट्रंप ने अपने पिता डोनाल्ड ट्रंप के कारोबार से ख़ुद को किया अलग

Ivanka trump photo courtesy- Facebook

डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने कहा है कि जैसे ही उसके पिता राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे वो ट्रंप संस्थान में प्रबंधक का पद छोड़ देंगी। साथ ही वो अपना कपड़े और उससे जुड़े सहायक सामग्री का काम भी छोड़ देंगी।

Advertisment

इस बात का ज़िक्र इवांका ने अपने फ़ेसबुक वॉल पे किया है। उन्होंने अपने फ़ेसबुक वॉल पर लिखा है, 'जब मेरे पिता 45वें राष्ट्रपति के रूप में अपना कार्यभार संभालेंगे, तो मैं सभी पदों से औपचारिक रूप से छुट्टी ले लूंगी।' ज़ाहिर है इवांका फ़िलहाल अपने पिता की कम्पनी में प्रबधक के पद पर कार्यरत हैं। इसके अलावा उनका ख़ुद का भी कपड़े और उससे जुड़ी सहायक सामाग्रियों का कारोबार है।

बुधवार को ही ट्रंप के अटॉर्नी शेरी डिल्लन ने कहा था कि ट्रंप की बेटी उनके किसी भी तरह के कारोबार में हिस्सा नहीं लेगी।

ये भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, मेरी रूस के साथ कोई डील नहीं, मी़डिया पर भी भड़के

इवांका जो कि इससे पहले फ़ैशन डिज़ाइनर भी रह चुकी हैं, अब तक ट्रंप की न्यूयॉर्क में स्थित कम्पनी में वॉइस प्रसिडेंट के रूप में काम करती रही हैं।

इवांका ने लिखा है, 'अब से वो अपने पिता के कारोबार में किसी भी तरह से नहीं जुड़ेंगी, हां उनके पति जेरेड कुशनेर राष्ट्रपति के यानि के उनके पिता के लिए वरिष्ठ सलाहकार के तौर पर काम करेंगे।'

आगे उन्होंने लिखा है कि वो और उनके पति वाशिंगटन डीसी के लिए प्रस्थान कर रहे हैं। जहां वो अपने तीनो बच्चों की देखभाल करेंगी, जबकि उनके पति जेरेड कुशनेर वरिष्ठ सलाहकार के तौर पर काम करेंगे।

ये भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप ने भी माना राष्ट्रपति चुनावों में रूस के हाथ होने का अंदेशा!

Source : News Nation Bureau

Donald Trump US Elections Ivanka Trump whitehouse Sheri Dillon
      
Advertisment