ट्रंप की चेतावनी, कोरोना वायरस पर चीन ने दी गलत सूचना तो भुगतने होंगे दुष्परिणाम

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इशारा किया कि कोरोना वायरस को लेकर डब्ल्यूएचओ और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को कथित रूप से गलत जानकारी देने के कारण चीन को दुष्परिणाम भुगतने होंगे.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इशारा किया कि कोरोना वायरस को लेकर डब्ल्यूएचओ और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को कथित रूप से गलत जानकारी देने के कारण चीन को दुष्परिणाम भुगतने होंगे.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
Donald Trump

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप( Photo Credit : फाइल फोटो)

पूरा विश्व कोरोना वायरस की चपेट में है. अमेरिका में इसका सबसे अधिक असर हुआ है. वहां कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों को आंकड़ा एक लाख के पार पहुंच चुका है. इसी बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इशारा किया कि कोरोना वायरस को लेकर डब्ल्यूएचओ और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को कथित रूप से गलत जानकारी देने के कारण चीन को दुष्परिणाम भुगतने होंगे.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः पीएम नरेंद्र मोदी के इन 7 मंत्रों से भाग निकलेगा कोरोना वायरस

यह संक्रमण चीन के वुहान शहर से फैलना शुरू हुआ था और इसने अब तक दुनिया में 1,19,666 लोगों की जान ले ली है और करीब 20 लाख लोग इससे संक्रमित हैं. व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन में एक पत्रकार ने ट्रम्प से बार-बार सवाल किया कि इसके लिए चीन कोई दुष्परिणाम क्यों नहीं भुगत रहा? इसके जवाब में ट्रम्प ने कहा कि आपको कैसे पता, इसके कोई दुष्परिणाम नहीं हैं? इस बारे में बार-बार सवाल किए जाने पर ट्रम्प ने कहा कि मैं आपको नहीं बताऊंगा.

यह भी पढ़ेंः Coronavirus (Covid-19): 3 मई तक बढ़ा देशव्यापी लॉकडाउन, 20 अप्रैल के बाद मिलेगी कुछ रियायत

चीन को पता चल जाएगा. मैं आपको क्यों बताऊंगा? चीन के खिलाफ अमेरिकी सांसदों की टिप्पणियों के बीच ट्रम्प ने कहा कि आपको पता चल जाएगा. सीनेटर स्टीव डेन्स ने ट्रम्प को पत्र लिखकर अपील की है कि अमेरिका सरकार चीन से चिकित्सकीय आपूर्ति एवं उपकरणों पर निर्भरता को समाप्त करे और अमेरिका में दवाइयां बनाने संबंधी नौकरियां वापस लेकर आए. रिपब्लिकन पार्टी के चार सांसदों ने भी चीन पर निर्भरता कम करने के लिए सोमवार को एक विधेयक पेश किया था. 

Source : Bhasha

Donald Trump china corona-virus
Advertisment