अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा है कि सात मुस्लिम बाहुल्य देशों के नागरिकों पर लगाया गया प्रतिबंध का बचाव करते हुए कहा है कि "बुरे लोगों" को अमेरिका से दूर रखने के लिये ये फैसला लिया गया है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, "हर कोई बहस कर रहा है कि ये प्रतिबंध है या नहीं। चाहे कहें, ये फैसला बुरे लोगों को अमेरिका से दूर रखने के लिये लिया गया है।"
हाल ही में ट्रंप ने शरणार्थियों और सात मुस्लिम देशों के नागरिकों के अमेरिका में आने पर रोक लगाना का आदेश दिया था। हालांकि ये प्रतिबंध सिर्फ 120 दिनों के लिये है।
इन देशों में ईराक, सीरिया, सूडान, आरान, सोमालिया, लीबिया और यमन शामिल हैं।
और पढ़ें: अमेरिका ने दिये संकेत, पाकिस्तान भी प्रतिबंधित देशों की सूची में हो सकता है शामिल
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सियान स्पाइसर ने इस बात से इनकार किया था कि ये ट्रंप प्रशासन ने प्रतिबंध लगाया है।
स्पाइसर ने कहा, " प्रतिबंध का मतलब हैं कि देश में किसी के प्रवेश को रोकना, लेकिन देखा जा सकता है कि हज़ारों लोग दूसरे देशों से अमेरिका में आ रहे हैं।"
इस हफ्ते की शुरुआत में ट्रंप ने ट्वीट करके अपने आदेश का बचाव किया था।
और पढ़ें: बराक ओबामा ने की ट्रंप नीति की आलोचना, कहा भेदभाव करना सही नहीं
उन्होंने कहा था, "अगर प्रतिबंध एक हफ्ते की नोटिस के बाद लगाया जाता तो 'बुरे ' लोग उस एक हफ्ते में हमारे देश में आ जाते।"
ट्रंप के प्रतिबंध लगाने के फैसले का अमेरिका के साथ ही पूरी दुनिया में विरोध हो रहा है।
Source : News Nation Bureau