/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/30/31-donald_trump_flag.jpg)
फाइल फोटो
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा रूस के 35 राजनयिकों को देश छोड़ने के आदेश के बाद, अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले हफ्ते खुफिया अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। नए राष्ट्रपति इस मुद्दे पर होने वाले घटनाक्रमों पर सभी जानकारी से अवगत होना चाहते हैं।
ट्रंप ने कहा है कि, 'अब समय आ गया है कि देश बड़े और बेहतरीन बदलावों की ओर अग्रसर हो, फिर भी मैं अपने देश के अच्छे नागरिकों और उनकी बेहतरी के लिए अगले हफ्ते खुफिया अधिकारियों से मुलाकात करुंगा और इस मुद्दे पर लगातार अपडेट रहूंगा।'
ट्रंप का यह बयान राष्ट्रपति बराक ओबामा के उस फैसले के बाद आया है जिसमें हैकिंग के ज़रिए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों को प्रभावित करने के मामले में प्रतिबंध लगाते हुए रुस के 35 अधिकारियों को देश छोड़ने का आदेश दिया था। और रुसी खुफिया संगठन जीआरयू और एफएसबी पर प्रतिबंध लगा दिया था।
और पढ़ें - चुनाव हैकिंग मामले में अमेरिका ने रुस के 35 राजनयिकों को देश से बाहर निकाला
HIGHLIGHTS
- रुसी अधिकारियों को देश छोड़ने के आदेश के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने दिया बयान
- अगले हफ्ते CIA अधिकारियों से मिलेंगे नव निर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप
- इस मुद्दे से जुड़ी हर जानकारी से रहना चाहते हैं अवगत
Source : News Nation Bureau