ट्रंप ने नासा को दिया निर्देश, अमेरिकियों को चांद पर भेजो

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को नई स्पेस पॉलिसी पर हस्ताक्षर कर नासा को निर्देश दिया कि वह कई दशकों में पहली बार अमेरिकी नागरिकों को चांद पर भेजे।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को नई स्पेस पॉलिसी पर हस्ताक्षर कर नासा को निर्देश दिया कि वह कई दशकों में पहली बार अमेरिकी नागरिकों को चांद पर भेजे।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
ट्रंप ने नासा को दिया निर्देश, अमेरिकियों को चांद पर भेजो

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को नई स्पेस पॉलिसी पर हस्ताक्षर कर नासा को निर्देश दिया कि वह कई दशकों में पहली बार अमेरिकी नागरिकों को चांद पर भेजे।

Advertisment

व्हाइट हाउस में नयी अंतरिक्ष नीति निर्देशों पर हस्ताक्षर करते हुए ट्रंप ने कहा, ‘जिस निर्देश पर मैं हस्ताक्षर कर रहा हूं वो अमेरिका के स्पेस प्रोग्राम कको नए आयाम देगा।'

इससे पहले अपोलो मिशन के दौरान 1960 और 1970 की दशक में अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री चांद पर गये थे।

उन्होंने कहा, ‘इस बार हम वहां सिर्फ अपना झंडा लगाकर अपना निशान नहीं छोड़ेंगे। बल्कि हम मंगल मिशन, और भविष्य में अन्य ग्रहों की यात्रा की नींव रखेंगे।’

ट्रंप ने इसे भविष्य में अमेरिका के स्पेस प्रोग्राम के लिये प्रेरणा करार दिया और कहा कि अंतरिक्ष की खोज में नेतृत्व करने की अमेरिका अपने पुराने गर्व को वापस पा सकेगा।

और पढ़ें: राहुल का 14वां सवाल, पूछा- दलितों को क्यों नहीं मिली सुरक्षा

Source : News Nation Bureau

America Donald Trump NASA moon Mars Astronauts space program
      
Advertisment