हांगकांग में लोकतंत्र और Human Rights विधेयक के समर्थन में आए डोनाल्ड ट्रंप, चीन ने जताया विरोध

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हांगकांग में लोकतंत्र और मानवाधिकार के समर्थन वाले एक विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिए. इस पर, नाराज चीन ने अमेरिकी राजदूत को बृहस्पतिवार को तलब किया और अपना 'कड़ा विरोध' जताया.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
हांगकांग में लोकतंत्र और Human Rights विधेयक के समर्थन में आए डोनाल्ड ट्रंप, चीन ने जताया विरोध

China( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हांगकांग में लोकतंत्र और मानवाधिकार के समर्थन वाले एक विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिए. इस पर, नाराज चीन ने अमेरिकी राजदूत को बृहस्पतिवार को तलब किया और अपना 'कड़ा विरोध' जताया. इस विधेयक के तहत हांगकांग में लोकतंत्र समर्थकों के मानवाधिकारों का हनन करने वाले अधिकारियों पर पाबंदियां लगाने का प्रस्ताव है. अमेरिकी संसद के दोनों सदनों प्रतिनिधिसभा और सीनेट से यह विधेयक पारित हो चुका है.

Advertisment

ट्रंप के बुधवार को हांगकांग मानवाधिकार एवं लोकतंत्र अधिनियम 2019 पर दस्तखत के बाद यह कानून बन गया है. ट्रंप के कदम के बाद चीन के विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजदूत को बृहस्पतिवार को तलब किया और संबंधों में 'आगे किसी तरह के नुकसान' से बचने के लिए उस विधेयक को लागू करने से रोकने की अमेरिका से अपील की जो हांगकांग में लोकतंत्र के पक्ष में हो रहे आंदोलन का समर्थन करता है.

ये भी पढ़ें: हॉन्गकॉन्ग में उग्र हुआ लोकतंत्र समर्थकों का प्रदर्शन, विश्वविद्यालय के मेन गेट पर लगाई आग

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि चीनी विदेश उपमंत्री ली युचेंग ने राजदूत टेरी ब्रैनस्टेड के समक्ष 'कड़ा विरोध' जाहिर किया और मांग की कि अमेरिका, 'अपनी गलतियों को सुधारे और अपना रुख बदले.'

Democracy Donald Trump human rights US china world news in hindi Hongkong Hongkong Protestrs Pro Democracy
      
Advertisment