/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/13/96-rexti.jpg)
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक्सन मोबिल के सीईओ रेक्स टिलरसन को देश का नया विदेश मंत्री चुना है। ट्रंप की ट्रांजिशन टीम के अधिकारियों ने यह घोषणा की।
इस घोषणा के साथ ही देश के सबसे बड़े राजनयिक के चुनाव को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लग गया है।
इस पद के लिए उनकी सूची में उनके सबसे बड़े समर्थक रुडोल्फ गिउलियानी से लेकर उनके धुर विरोधी मिट रोमनी तक शामिल थे।
ट्रंप के अंतिम चुनाव के बारे में जानने वालों के मुताबिक, विदेश मंत्री के पद के लिए दावेदारों को भी इस फैसले की सूचना दे दी गई।
ट्रंप ने सोमवार रात ट्विटर पर लिखा था, "मैं कल सुबह अगले विदेश मंत्री की घोषणा करूंगा।"
I will be making my announcement on the next Secretary of State tomorrow morning.
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) December 13, 2016
विशिता फॉल्स, टेक्सास के टिलरसन (64) की कंपनी का व्यापार 50 देशों में फैला है। तेल और गैस क्षेत्र की उनकी कंपनी विश्व के कई समस्याग्रस्त इलाकों में काम कर रही है।
विदेश मंत्री नियुक्त किए जाने के बाद टिलरसन को एक नई चुनौती का सामना करना पड़ेगा। उन्हें दुनियाभर में ऐसे संबंध कायम करने होंगे, जो सौदों पर कम और कूटनीति पर ज्यादा आधारित होंगे।