/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/04/trump-42.jpg)
(फोटो:@realDonaldTrump)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (donald trump ) को उनकी पत्नी मेलानिया (Melania Trump) ने शर्मनाक स्थिति में फंसने से बचा लिया, जब वह बकिंघम पैलेस में एक प्रतिमा को पहचानने से चूक गए, जिसे ट्रंप ने बीते साल महारानी एलिजाबेथ-द्वितीय (queen elizabeth ii )को उपहार के तौर पर दिया था. इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप को कांसे का एक घोड़ा दिखाया गया, जिसे ट्रंप ने जुलाई 2018 में महारानी से मुलाकात के दौरान उपहार के तौर पर दिया था और उनसे पूछा गया कि वह इसे पहचानते हैं. वह थोड़ा हैरान दिखाई दिए, उन्होंने जवाब दिया 'नहीं'.
प्रथम महिला मेलानिया जल्द ही उनके बचाव में आ गईं. उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि हमने यह महारानी को दिया था.'
इसे भी पढ़ें:अमित शाह के निशाने पर J&K के 10 दहशतगर्द, आतंकी ग्रुप के सफाए के लिए तय की डेडलाइन
उन्होंने विंडसर की अपनी यात्रा के दौरान प्रतिमा दी थी.
यह तब हुआ, जब महारानी सोमवार को अमेरिकी कलाकृतियों की पैलेस पिक्चर गैलरी में राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी पत्नी को एक प्रदर्शनी दिखा रही थीं.
The Queen, President Trump and the First Lady view a display of items from the Royal Collection illustrating the enduring relationship between the US and the UK. #USStateVisitpic.twitter.com/gPuI5Ziab6
— The Royal Family (@RoyalFamily) June 3, 2019
इससे पहले ट्रंप को महारानी से असामान्य तरीके से हाथ मिलाते हुए तस्वीरों में देखा गया, वह दौरे की शुरुआत में मिले थे.
Source : IANS