उत्तर कोरिया 2020 तक परमाणु हथियारों को खत्म करे : अमेरिका

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो का कहना है कि वाशिंगटन चाहता है कि उत्तर कोरिया 2020 तक परमाणु निरस्त्रीकरण के लक्ष्य को पूरा करे।

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो का कहना है कि वाशिंगटन चाहता है कि उत्तर कोरिया 2020 तक परमाणु निरस्त्रीकरण के लक्ष्य को पूरा करे।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
उत्तर कोरिया 2020 तक परमाणु हथियारों को खत्म करे : अमेरिका

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो का कहना है कि वाशिंगटन चाहता है कि उत्तर कोरिया 2020 तक परमाणु निरस्त्रीकरण के लक्ष्य को पूरा करे। डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग उन के बीच सिंगापुर में हुई बैठक के बाद बुधवार को यह बयान आया।

Advertisment

उत्तर कोरिया ने बयान में कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्ण निरस्त्रीकरण की दिशा में काम करने पर सहमति जताई लेकिन इस दस्तावेज में यह स्पष्ट नहीं था कि प्योंगयांग कब और कैसे ऐसा करेगा।

पोम्पियो ने दक्षिण कोरिया के दौरे पर कहा था कि उत्तर कोरिया के साथ अभी एक बड़ा समझौता होना बाकी है।

उन्होंने कहा, 'बड़े पैमाने पर निरस्त्रीकरण। हमें उम्मीद है कि इस लक्ष्य को ढाई साल में हासिल किया जा सकता है।'

अमरीकी विदेश मंत्री का यह बयान सिंगापुर में ट्रंप और उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन की मुलाकात के एक दिन बाद आया है।

सिंगापुर में दोनों नेताओं के बीच कोरियाई प्रायद्वीय को पूरी तरह से परमाणु हथियारों से मुक्त करने की दिशा में बढ़ने पर सहमति बनी थी लेकिन इस समझौते में इस बात का ब्योरा नहीं दिया गया है कि उत्तर कोरिया कब और कैसे अपने हथियार छोड़ेगा, यही वजह है कि इस समझौते की आलोचना भी हो रही है।

इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ दौरे पर पीएम मोदी, आज बस्तर को देंगे विमान सेवा की सौगात

Source : IANS

donald trump kim meeting
Advertisment