भारत का गलत नक्शा दिखाकर विवादों में घिरे ट्रंप जूनियर

भारत का भी गलत नक्शा दिखाते हुए इसमें कश्मीर (Kashmir) और पूर्वोत्तर के राज्यों को अलग तरीके से दिखाया गया.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Donald Trump Junior

भारत का दिखाया गलत नक्शा.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

अमेरिकी राष्ट्रपति के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर चुनाव में समर्थन को लेकर विश्व का एक नक्शा पोस्ट कर विवादों में घिर गए. इसमें उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप  (Donald Trump) के समर्थक और उनके प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन (Joe Biden) के समर्थक देशों को लाल और नीले रंग में दिखाया. भारत का भी गलत नक्शा दिखाते हुए इसमें कश्मीर (Kashmir) और पूर्वोत्तर के राज्यों को अलग तरीके से दिखाया गया. 

Advertisment

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू होने के बीच जूनियर ने ट्रंप विश्व के नक्शे के साथ एक ट्वीट कर कहा कि वह मानचित्र के जरिए चुनाव को लेकर अपना अनुमान जता रहे हैं. एक तरीके से उन्होंने दिखाया कि कुछ देशों को छोड़कर सारी दुनिया उनके पिता और रिपब्लिकन पार्टी का समर्थन कर रही है. 

नक्शे में कैलिफोर्निया राज्य, भारत, मैक्सिको, लाइबेरिया, क्यूबा, चीन को नीले रंग में दिखाते हुए कहा कि यहां से डेमोक्रेटिक पार्टी को समर्थन मिल रहा है. भारत को नीले रंग में दिखाया गया, लेकिन जम्मू कश्मीर और पूर्वोत्तर को लाल रंग में दिखाया गया. नक्शे में भारत की सीमा का भी गलत चित्रण किया गया. कश्मीर और पूर्वोत्तर के राज्यों को भारत के रंग से अलग दिखाने के लिए जूनियर ट्रंप की ट्विटर पर जमकर आलोचना की गयी.

गलत नक्शा American Presidential Elections 2020 जम्मू कश्मीर एमपी-उपचुनाव-2020 jammu-kashmir INDIA डोनाल्ड ट्रंप जूनियर Map donald trump junior डोनास्ड ट्रंप Donald Trump Wrong Map
      
Advertisment