अटॉर्नी जनरल के बाद ट्रंप ने कार्यवाहक इमिग्रेशन चीफ डेनियल रैग्सडेल को भी किया बर्खास्त

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आव्रजन संबंधी उनके शासकीय आदेश को लेकर छिड़े विवाद के बीच कार्यवाहक आव्रजन एवं सीमाशुल्क प्रवर्तन (आईसीई) के निदेशक डेनियल रैग्सडेल को बर्खास्त कर दिया।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आव्रजन संबंधी उनके शासकीय आदेश को लेकर छिड़े विवाद के बीच कार्यवाहक आव्रजन एवं सीमाशुल्क प्रवर्तन (आईसीई) के निदेशक डेनियल रैग्सडेल को बर्खास्त कर दिया।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
अटॉर्नी जनरल के बाद ट्रंप ने कार्यवाहक इमिग्रेशन चीफ डेनियल रैग्सडेल को भी किया बर्खास्त

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आव्रजन संबंधी उनके शासकीय आदेश को लेकर छिड़े विवाद के बीच कार्यवाहक आव्रजन एवं सीमाशुल्क प्रवर्तन (आईसीई) के निदेशक डेनियल रैग्सडेल को बर्खास्त कर दिया।

Advertisment

होमलैंड सेक्यूरिटी मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) जॉन केली ने जानकारी दी कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने थॉमस डी होमैन को कार्यवाहक आईसीई का निदेशक नियुक्त किया है।

केली ने कहा कि मुझे भरोसा जताया कि वो आईसीई के मजबूत और प्रभावशाली नेता के तौर पर सेवाएं देते रहेंगे। उनके साथ काम कर यह सुनिश्चित करेंगेकि राष्ट्रीय हित के लिए अमेरिका के अंदरूनी इलाकों में हमारे आव्रजन कानून लागू हो सकें।

ये भी पढ़ें : ट्रंप ने कार्यकारी अटार्नी जनरल को किया बर्खास्त, शरणार्थियों पर रोक लगाने आदेश पर उठाया था सवाल

केली के बयान में रैग्सडेल का जिक्र नहीं किया गया है। वह दूसरे ऐसे अधिकारी हैं जिन्हें ट्रंप प्रशासन ने बर्खास्त किया है।

इससे पहले ट्रंप ने कार्यवाहक अटॉर्नी जनरल सैली येट्स को बर्खास्त कर दिया था। उन्होंने आव्रजन एवं शरणार्थियों संबंधी ट्रंप के शासकीय आदेश की संवैधानिकता पर सवाल उठाया था और उसका बचाव करने से इनकार कर दिया था।

Source : News Nation Bureau

white-house Donald Trump special agent law enforcement
Advertisment