पाकिस्तान ने हाफीज़ सइद के आतंकी संगठन तहरीक-ए-आजादी-ए-कश्मीर पर लगाया बैन

ट्रंप प्रशासन ने हाल ही में पाक के खिलाफ कड़ा रवैया अपनाते हुए कहा थि कि आतंक का ख़ात्मा करने के लिए ड्रोन्स हमला करने की चेतावनी दी थी।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
पाकिस्तान ने हाफीज़ सइद के आतंकी संगठन तहरीक-ए-आजादी-ए-कश्मीर पर लगाया बैन

तहरीक-ए-आजादी-ए-कश्मीर पर बैन (फाइल फोटो)

पाकिस्तान ने शुक्रवार को हाफीज़ सइद द्वारा चलाए जा रहे तहरीक-ए-आजादी-ए-कश्मीर संगठन को बंद करने का फ़ैसला किया है। जानकारों का कहना है कि पाकिस्तान ने ये फैसला अमेरिका द्वारा बनाए जा रहे दबाव की वजह से लिया है।

Advertisment

ट्रंप प्रशासन ने हाल ही में पाक के खिलाफ कड़ा रवैया अपनाते हुए कहा थि कि आतंक का ख़ात्मा करने के लिए ड्रोन्स हमला, आर्थिक फंडिंग को रोकना और एक सहयोगी देश के तौर पर इस्लामाबाद को दिए गए दर्जे को घटाने जैसे उपाय किये जा सकते हैं।

बता दें कि पहले ये संगठन जमात-उद-दावा के नाम से जाना जाता था। दरअसल पाकिस्तान मुंबई हमले में दोषी करार दिये जाने के बाद से हाफिज सइद के संगठन जमात-उद-दावा पर प्रतिबंध लगाने की योजना बना रहा था। जिसके बाद हाफ़िज़ ने संगठन का नाम बदलकर तहरीक-ए-आजादी-ए-कश्मीर रख लिया था।

बता दें कि हाफिज सइद आतंकी सगठन लश्‍कर-ए-तैयबा चलाता है और दिखाने के लिए पाकिस्तान में तहरीक-ए-आजादी-ए-कश्मीर संगठन चलाता है। लेकिन हाल ही में ट्रंप सरकार ने अफगानिस्तान मामले को लेकर पाक के खिलाफ सख्ती से पेश आने की चेतावनी दी थी।

भारत और चीन सीमा पर तनाव: दोनो देशों ने तैनात किए तीन-तीन हजार सैनिक

Lashkar E Taiba Donald Trump Hafiz Saeed Jamaat Ud Dawa tehreek-eazadi-jammu & kashmir
      
Advertisment