logo-image

अमेरिका-उत्तर कोरिया वार्ता, ट्रंप ने की कोरियाई अधिकारी के न्यूयॉर्क आने की पुष्टि

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग के साथ होने वाली प्रस्तावित बातचीत के सिलसिले में कोरियाई अधिकारियों के न्यूयॉर्क आने की पुष्टि की है।

Updated on: 29 May 2018, 06:56 PM

highlights

  • अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच बातचीत होने की संभावना मजबूत होती दिखाई दे रही है
  • ट्रंप और किम जोंग-उन के बीच 12 जून को सिंगापुर में मुलाकात होने की संभावना है

नई दिल्ली:

अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच बातचीत होने की संभावना मजबूत होती दिखाई दे रही है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग के साथ होने वाली प्रस्तावित बातचीत के सिलसिले में कोरियाई अधिकारियों के न्यूयॉर्क आने की पुष्टि की है।

ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, 'उत्तर कोरिया के साथ बात करने के लिए हमने अपनी बेहतरीन टीम को आगे रखा है। सम्मेलन को लेकर बैठक चल रही है। उत्तर कोरिया के वाइस चेयरमैन किम योंग चोल न्यूयॉर्क आ रहे हैं। मेरी चिट्ठी पर उन्होंने शानदार प्रतिक्रिया दी है। धन्यवाद।'

दक्षिण कोरियाई न्यूज एजेंसी योन्हाप ने रणनीतिक सूत्रों के हवाले से बताया कि जनरल किम योंग चोल मंगलवार को बीजिंग गए और वहां से वह चीनी अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद न्यूयॉर्क के लिए रवाना होंगे।

किम योंग-चोल की यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब सुरक्षा और प्रोटोकाल से संबंधित मुद्दों पर तथा शिखर बैठक के एजेंडे पर अमेरिका और उत्तर कोरिया कार्य-स्तरीय वार्ता आयोजित कर रहे हैं।

माना जा रहा था कि अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो की हालिया यात्रा के मद्देनजर किम अमेरिका की यात्रा करेंगे। ट्रंप और किम जोंग-उन के बीच 12 जून को सिंगापुर में मुलाकात होने की संभावना है।

और पढ़ें: गिलगित-बाल्टिस्तान मामले में चीन का दखल ने इनकार