Advertisment

ट्रंप रूस मामले में खुद को माफ नहीं करेंगे : गिउलिआनी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वकील रूडी गिउलिआनी का कहना है कि ट्रंप के पास शायद खुद को माफ करने की शक्ति है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
ट्रंप रूस मामले में खुद को माफ नहीं करेंगे : गिउलिआनी
Advertisment

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वकील रूडी गिउलिआनी का कहना है कि ट्रंप के पास शायद खुद को माफ करने की शक्ति है, लेकिन रूस से सांठगांठ के मामले में उनका ऐसा करने का कोई इरादा नहीं है। एक विशेष वकील 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में रूस की भूमिका और ट्रंप ने न्याय में बाधा डाली है या नहीं, इसकी जांच कर रहे हैं।

बीबीसी की रविवार की खबर के मुताबिक, खुद को माफ करने का सवाल तब उठा, जब न्यूयॉर्क टाइम्स ने ट्रंप के वकील द्वारा विशेष वकील को लिखा एक पत्र प्रकाशित किया था। 

पत्र में उन्होंने कहा था कि बतौर अमेरिकी कानून प्रमुख, ट्रंप के पास जांच को समाप्त कराने की शक्ति है। साथ ही वह क्षमादान के लिए उस शक्ति का इस्तेमाल कर सकते हैं।

रूडी इस सप्ताह एबीसी के कार्यक्रम में शरीक हुए थे, जहां उनसे ट्रंप के पास खुद को क्षमा करने की शक्ति के बारे में सवाल पूछा गया था। 

ट्रंप की कानूनी टीम के अध्यक्ष गिउलिआनी ने कहा, 'संभवत: यह शक्ति उनके पास है, लेकिन उनका खुद को क्षमा करने का कोई इरादा नहीं है।' 

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है, इसकी राजनीतिक जटिलता काफी कठिन होगी। किसी दूसरे व्यक्ति को क्षमा करना एक चीज है और खुद को क्षमा करना एक अलग चीज है।'

इसे भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने की पुष्टि, किम जोंग उन के साथ सिंगापुर में 12 जून को होगी मीटिंग

Source : IANS

Trump claims right to pardon self
Advertisment
Advertisment
Advertisment