ट्रंप ने आतंकी हमलों की निंदा की, इस्लामी आतंकवाद को खत्म करने का लिया संकल्प

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तुर्की, जर्मनी और स्विट्ज़रलैंड में हुए आतंकी हमले के लिये आईएसआईएस और इस्लामी आतंकियों को ज़िम्मेदार ठहराते हुए आतंकवाद के खात्मे का संकल्प लिया।

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तुर्की, जर्मनी और स्विट्ज़रलैंड में हुए आतंकी हमले के लिये आईएसआईएस और इस्लामी आतंकियों को ज़िम्मेदार ठहराते हुए आतंकवाद के खात्मे का संकल्प लिया।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
ट्रंप ने आतंकी हमलों की निंदा की, इस्लामी आतंकवाद को खत्म करने का लिया संकल्प

अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तुर्की, जर्मनी और स्विट्ज़रलैंड में हुए आतंकी हमले के लिये आईएसआईएस और इस्लामी आतंकियों को ज़िम्मेदार ठहराते हुए आतंकवाद के खात्मे का संकल्प लिया।

Advertisment

ट्रंप ने एक बयान में कहा, ‘हम एक कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवादी द्वारा मारे गए तुर्की में रूस के राजदूत आंद्रेई कार्लोव के परिजनों एवं प्रियजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं।’

उन्होंने कहा, ‘एक राजदूत की हत्या सभ्य व्यवस्था के सभी नियमों का उल्लंघन है और इसकी विश्व स्तर पर निंदा का जानी चाहिये।’

ट्रंप ने बर्लिन में हुए हमले की निंदा करते हुए कहा, ‘हमारी संवेदनाएं बर्लिन में हुए भयावह आतंकवादी हमले के पीड़ितों के परिजनों के साथ हैं। निर्दोष लोगों की सड़कों पर उस समय हत्या हुई जब वे क्रिसमस की छुट्टी मना रहे थे।’

बर्लिन में एक व्यस्त क्रिसमस बाजार में एक लॉरी के घुस जाने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हुए हैं।

ट्रंप ने कहा, ‘आईएसआईएस और अन्य इस्लामी आतंकवादी अपने वैश्विक जिहाद के तहत ईसाइयों, उनके समुदायों और पूजास्थलों पर लगातार हमले कर रहे हैं। इन आतंकवादियों और उनके क्षेत्रीय एवं विश्वव्यापी नेटवर्कों को खत्म किया जाना चाहिये। हम स्वतंत्रता प्रेमी सहयोगी देशों के साथ इस अभियान को पूरा करेंगे।’’

ट्रंप ने एक ट्वीट में कहा कि 19 दिसंबर को हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर दुनिया के सभ्य समाज को अपनी सोच बदलनी होगी।

इससे पहले अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने रूस के राजदूत की हत्या की निंदा की और इस त्रासद घटना की जांच में अमेरिका की ओर से हर प्रकार की मदद मुहैया कराने का प्रस्ताव रखा।

अमेरिका के राष्ट्रपति को बराक ओबामा को भी आतंकी हमले की जानकारी दी गई है। ओबामा इस वक्त हवाई में छुट्टियां मना रहे हैं।

Source : News Nation Bureau

ISIS Donald Trump
      
Advertisment