अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के समर्थन में उतर आये हैं। पुतिन ने कहा था कि हिलेरी क्लिंटन और डेमोक्रेटिक पार्टी को इज़्जत से हार स्वीकार करना नहीं आता है। ट्रंप ने शुक्रवार रात को ट्वीट कर कहा कि पुतिन सच बोल रहे हैं।
वाशिंगटन पोस्ट के हवाले से आई खबर के मुताबिक़ पुतिन ने कहा कि डेमोक्रेटिक पार्टी हर मोर्चे पर हार रही है और आरोप मढ़ने के लिए लोगों को खोज रही है। उनका हारना बेहद अपमानजनक रहा लेकिन वो इस तथ्य को पचा नहीं पा रहे हैं।
इससे पहले पुतिन ने ट्रंप में परमाणु क्षमता से जुड़े ट्वीट का भी समर्थन किया था। पुतिन ने कहा, "जहां तक अमेरिका के नए राष्ट्रपति की बात है तो उनके बयान में कुछ भी नया नहीं है। चुनावों के दौरान उन्होंने कहा था कि अमेरिका के परमाणु ताकत और सेना को मज़बूत करने की ज़रूरत है।"
बता दें कि रूस ने सीरिया में बड़े हवाई हमले करने की घोषणा भी की है। पुतिन की अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत के कुछ घंटों बाद ही ये फैसला लिया गया था।