जी20 देशों की बैठक में दोबारा मिले थे ट्रंप और पुतिन, अनाधिकारिक तौर पर गुप्त हुई थी बातचीत

जी20 बैठक के दौरान पहले से तय अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के प्रधानमंत्री व्लादिमीर पुतिन के बीच द्विपक्षीय बातचीत के अलावा भी दोनों ने एक ही दिन में दूसरी बात अनाधिकारिक तौर पर मुलाकात की थी।

जी20 बैठक के दौरान पहले से तय अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के प्रधानमंत्री व्लादिमीर पुतिन के बीच द्विपक्षीय बातचीत के अलावा भी दोनों ने एक ही दिन में दूसरी बात अनाधिकारिक तौर पर मुलाकात की थी।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
जी20 देशों की बैठक में दोबारा मिले थे ट्रंप और पुतिन, अनाधिकारिक तौर पर गुप्त हुई थी बातचीत

डोनाल्ट ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन (फाइल फोटो)

जी20 बैठक के दौरान पहले से तय अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के प्रधानमंत्री व्लादिमीर पुतिन के बीच द्विपक्षीय बातचीत के अलावा भी दोनों ने एक ही दिन में दूसरी बात अनाधिकारिक तौर पर मुलाकात की थी।

Advertisment

इस गुप्त बातचीत के बारे में नेशल सिक्योरिटी काउंसिल के प्रवक्ता माइकल एनटोन ने इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा, 'जी -20 में सामाजिक रात्रिभोज के दौरान दोनों नेताओं ने बात की थी। इस वक्त वहां मौके पर दोनों देशों का कोई भी कर्मचारी या अधिकारी मौजूद नहीं था।'

नए अमेरिकी प्रतिबंधों पर अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी: पुतिन

एनटोन ने बताया कि हालांकि ट्रंप और पुतिन किसी कमरे में अलग से बातचीत के लिए नहीं गए लेकिन रात्रि भोज के दौरान दोनों ने डिनर हॉल में ही मुलाकात और बातचीत की थी।
व्हाइट हाउस के पत्रकारों को इस मुलाकात के बारे में जानकारी नहीं थी और इसके लिए कोई वार्ता समीक्षा भी जारी नहीं की गई थी।

इसके बारे में सबसे पहले यूरोशिया ग्रुप के थिंक टैक अध्यक्ष इआन ब्रिमर ने जानकारी दी थी। जी20 देशों की बैठक में राष्ट्रपति ट्रंप ने पुतिन के साथ सीरिया की स्थिति पर बात की थी।

इससे पहले अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिल्लरसन ने जी -20 शिखर सम्मेलन पर निकलने से पहले ही मीडिया को सूचित किया था कि सीरिया के संकट को सुलझाने के लिए रूस को प्रमुख भूमिका दी गई है और सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद के भाग्य का फैसला किया गया है।

राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

Vladimir Putin Donald Trump russia America
Advertisment