रूस और चीन से बड़े परमाणु समझौते करना डोनाल्ड ट्रंप का लक्ष्य, जानें क्यों

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस और चीन के साथ बड़ा परमाणु समझौता करने का लक्ष्य साध रहे हैं.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस और चीन के साथ बड़ा परमाणु समझौता करने का लक्ष्य साध रहे हैं.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
रूस और चीन से बड़े परमाणु समझौते करना डोनाल्ड ट्रंप का लक्ष्य, जानें क्यों

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस और चीन के साथ बड़ा परमाणु समझौता करने का लक्ष्य साध रहे हैं. शुक्रवार को मीडिया में आई रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप इसे विदेश नीति की बहुत बड़ी संभावित उपलब्धि के रूप में देख रहे हैं. प्रशासन के अधिकारियों ने सीएनएन से कहा कि राष्ट्रपति के लिए विकल्प विकसित करने के लिए व्हाइट हाउस गहन अंतर-एजेंसी वार्ताओं का आयोजन कर रहा है, ताकि नई परमाणु संधि 'स्टार्ट' की शुरुआत हो सके, जो 2021 में समाप्त हो रही है.

Advertisment

व्हाइट हाउस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'राष्ट्रपति ने यह स्पष्ट किया है कि उन्हें लगता है कि हथियार नियंत्रण में रूस और चीन को भी शामिल होना चाहिए. इसके साथ ही इसमें सभी हथियार, सभी मिसाइल शामिल होने चाहिए.'

इसे भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी ने यहां से सीखा कम खर्च में चुनाव लड़ने का फार्मूला

उन्होंने कहा, 'हमारा लक्ष्य है कि हम राष्ट्रपति को जल्द से जल्द विकल्प दे सकें, जिससे उन्हें जितना हो सके, समय मिल सके.'

प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि हमारा लक्ष्य समझौते में सुधार करना और वैश्विक सुरक्षा को बढ़ाना है.

विदेश मंत्री माइक पॉम्पिओ ने कांग्रेस से महीने की शुरुआत में कहा था कि संधि के नवीनीकरण को लेकर अमेरिका बातचीत के शुरुआती दौर में है.

Source : IANS

russia World News Donald Trump nuclear agreements china
Advertisment