/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/29/tropicalstorm-77.jpg)
Tropical Storm ( Photo Credit : Freepik)
अटलांटिक सागर में बेरिल तूफान का खतरा बढ़ता जा रहा है. तूफान के कारण कैरिबियाई देशों के लिए चिंता बढ़ गई है. यह अटलांटिक का दूसरा तूफान है. रविवार तक यह अपने चरम पर पहुंच सकता है. मौसम विभाग ने क्षेत्र में भारी बारिश और तेज हवाओं को लेकर चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने लोगों से आग्रह किया है कि तूफान से बचाव के लिए आवश्यक तैयारी कर लें. चक्रवात बेरिल फिलहाल विंडवर्ड द्वीप समूह से 1100 मील पूर्व-दक्षिणपूर्व में स्थित है. बेरिल लगातार पश्चिम की ओर बढ़ता जा रहा है.
यह भी पढ़ें: CM के दिल्ली रवाना होते ही इन नेताओं की बढ़ी जिम्मेदारी, सियासत में कुछ बड़ा होने का संकेत
बेरिल से विंडवर्ड द्वीप समूह के प्रभावित होने की आशंका
राष्ट्रीय तूफान केंद्र की मानें तो तूफान फिलहाल 18 मील प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. इसके हवा की अधिकतम स्पीड 40 मील प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. रविवार को दोपहर तक यह खतरनाक हो सकता है. आशंका है कि रविवार देर रात या फिर सोमवार सुबह तक बेरिल से विंडवर्ड द्वीप समूह प्रभावित हो सकता है. द्वीपों और बारबाडोस में 3 से 6 इंच तक की बरसात हो सकती है. मौमस विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिन तेज बारिश और आंधी आ सकती है.
मध्य अमेरिका में हो रही बारिश
अधिकारियों ने बताया कि बेरिल तूफान में बदल सकता है. 3 से 6 इंच बारिश के कारण जलभराव हो सकता है. यह कैरिबियन द्वीप समूह को कवर करता है. मौसम विभाग का कहना है कि हो सकता है कि तूफान मध्य अमेरिका, मैक्सिको की खाड़ी, मैक्सिको, टेक्सास या फिर फ्लोरिडा की ओर मुड़ सकता है. अटलांटिक में दो अलग-अलग क्षेत्रों की निगरानी की जा रही है. कैरिबियाई क्षेत्र के कारण आशंका है कि मध्य अमेरिका में भारी बारिश हो सकती है.
Source : News Nation Bureau