लेबनान के उत्तरी शहर त्रिपोली में समुद्र में एक नौका के डूबने से आठ लोगों की मौत हो गई। वहीं सेना ने 45 अन्य लोगों को बचा लिया है।
लेबनान की सेना ने रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि तेज लहरों ने नाव को डुबो दिया, जिसमें 50 से अधिक लोग सवार थे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बचाए गए कुछ लोगों का वहीं पर इलाज किया गया, जबकि अन्य को आपातकालीन चिकित्सा देखभाल के लिए नजदीकी अस्पतालों में भेज दिया गया।
तटीय शहर कलामौन से आने वाली नाव के समुद्र में डूब जाने के तुरंत बाद शनिवार शाम को तलाशी अभियान शुरू हुआ।
लेबनानी सेना, सुरक्षा बलों और रेड क्रॉस को बचाव प्रक्रिया में शामिल होने के लिए त्रिपोली के बंदरगाह पर तैनात किया गया था।
लेबनान के राष्ट्रपति मिशेल औन ने रविवार को न्यायिक और सैन्य अधिकारियों से घटना की जांच शुरू करने को कहा है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS