New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/10/17/train-92.jpg)
Train accident in Boundale
उत्तरी मोरक्को में मंगलवार को एक ट्रेन के पटरी से उतरने की घटना में अब तक 7 लोगों के मरने की खबर है जबकि 125 घायल हैं. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, कैसाब्लांका और टैनजियर के उत्तरी शहरों को जोड़ने वाली ट्रेन सुबह 10.10 बजे एक छोटे से कस्बे सीदी बौनेडेल में पटरी से उतरी.
कारणों का अभी पता नहीं चला
Advertisment
मोरक्कन राष्ट्रीय रेल ऑपरेटर ओएनसीएफ के निदेशक मोहम्मद राबी खाली ने बताया कि फिलहाल दुर्घटना के सटीक कारण का पता नहीं चल पाया है. उन्होंने कहा कि घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच हो रही है.
Source : IANS