logo-image

बच्चों का तनाव दूर करने के लिए विश्वविद्यालय ने कुत्ते को प्रोफेसर नियुक्त किया

यूएस की एक विश्वविद्यालय ने दो साल के कुत्ते को प्रोफेसर के पद पर नियुक्त किया है। विश्वविद्यालय के अनुसार एक डाग प्रोफेसर का होना एक प्रकार की थैरेपी का हिस्सा है जिससे बच्चों को तनाव से राहत मिलेगा। इसकी जानकारी सदर्न कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के बेवसाईट से मिला।

Updated on: 22 Sep 2016, 11:20 PM

नई दिल्ली:

यूएस की एक विश्वविद्यालय ने दो साल के कुत्ते को प्रोफेसर के पद पर नियुक्त किया है। विश्वविद्यालय के अनुसार एक डाग प्रोफेसर का होना एक प्रकार की थैरेपी का हिस्सा है जिससे बच्चों को तनाव से राहत मिलेगा। इसकी जानकारी सदर्न कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के बेवसाईट से मिला।

कुत्ते को विश्वविद्यालय के दूसरे फ्लोर पर बच्चों के चिक्तसक विभाग में रखा गया है। बेवसाईट के अनुसार उसके लिए बकायदा ऑफिस की टाईमिंग भी है साथ ही ड्रेस भी दिया दया है।

विश्वविद्यालय की कल्याण और स्वास्थ्य संवर्धन डाइरेक्टर पौला ली ने कहा इससे बच्चों के बीच समुदाय की भावना जागेगी ।उन्होंने कहा " हम कुछ एसा करना चाहते थे जिससे हम अपने संस्कृति को बदल सके, ।

विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर ओल्गा सुलैमान ने कहा " शोध से पता चला कुत्तों से बातचीत से व्यक्ति में शांति की भावना उत्तपन्न होती है"। फिलहाल प्रोफेसर ट्रेबिटर को ट्रेनिंग दी जा रही है ।

कुत्ते की देखरेख करने वाली अमांडा वानी ने कहा " मैं उसे अभी 'फाईट ऑन राईट नाव" गाना सिखा रही हूं जो विश्वविद्यालय का आधिकारिक लड़ाई गीत है।