बच्चों का तनाव दूर करने के लिए विश्वविद्यालय ने कुत्ते को प्रोफेसर नियुक्त किया

यूएस की एक विश्वविद्यालय ने दो साल के कुत्ते को प्रोफेसर के पद पर नियुक्त किया है। विश्वविद्यालय के अनुसार एक डाग प्रोफेसर का होना एक प्रकार की थैरेपी का हिस्सा है जिससे बच्चों को तनाव से राहत मिलेगा। इसकी जानकारी सदर्न कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के बेवसाईट से मिला।

यूएस की एक विश्वविद्यालय ने दो साल के कुत्ते को प्रोफेसर के पद पर नियुक्त किया है। विश्वविद्यालय के अनुसार एक डाग प्रोफेसर का होना एक प्रकार की थैरेपी का हिस्सा है जिससे बच्चों को तनाव से राहत मिलेगा। इसकी जानकारी सदर्न कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के बेवसाईट से मिला।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
बच्चों का तनाव दूर करने के लिए विश्वविद्यालय ने कुत्ते को प्रोफेसर नियुक्त किया

फाइल फोटो

यूएस की एक विश्वविद्यालय ने दो साल के कुत्ते को प्रोफेसर के पद पर नियुक्त किया है। विश्वविद्यालय के अनुसार एक डाग प्रोफेसर का होना एक प्रकार की थैरेपी का हिस्सा है जिससे बच्चों को तनाव से राहत मिलेगा। इसकी जानकारी सदर्न कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के बेवसाईट से मिला।

Advertisment

कुत्ते को विश्वविद्यालय के दूसरे फ्लोर पर बच्चों के चिक्तसक विभाग में रखा गया है। बेवसाईट के अनुसार उसके लिए बकायदा ऑफिस की टाईमिंग भी है साथ ही ड्रेस भी दिया दया है।

विश्वविद्यालय की कल्याण और स्वास्थ्य संवर्धन डाइरेक्टर पौला ली ने कहा इससे बच्चों के बीच समुदाय की भावना जागेगी ।उन्होंने कहा " हम कुछ एसा करना चाहते थे जिससे हम अपने संस्कृति को बदल सके, ।

विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर ओल्गा सुलैमान ने कहा " शोध से पता चला कुत्तों से बातचीत से व्यक्ति में शांति की भावना उत्तपन्न होती है"। फिलहाल प्रोफेसर ट्रेबिटर को ट्रेनिंग दी जा रही है ।

कुत्ते की देखरेख करने वाली अमांडा वानी ने कहा " मैं उसे अभी 'फाईट ऑन राईट नाव" गाना सिखा रही हूं जो विश्वविद्यालय का आधिकारिक लड़ाई गीत है।

Source : News Nation Bureau

Dog US university Dog professor University of Southern California
      
Advertisment