मिस्र के शीर्ष इमाम ने जारी किया फतवा, बताया बिटकॉइन को इस्लाम में हराम

मिस्र के शीर्ष इमाम ने बिटकॉइन में कारोबार को गैरकानूनी बताते हुए इसे इस्लाम में हराम करार दिया है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
मिस्र के शीर्ष इमाम ने जारी किया फतवा, बताया बिटकॉइन को इस्लाम में हराम

बिटकाइन (फाइल)

मिस्र के शीर्ष इमाम ने बिटकॉइन में कारोबार को गैरकानूनी बताते हुए इसे इस्लाम में हराम करार दिया है। अल-अहराम ऑन लाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, शीर्ष मुफ्ती शेख शॉकी अल्लाम ने सोमवार को कहा कि डिजिटल क्रिप्टो-करेंसी के साथ कपट, अज्ञानता और धोखाधड़ी के खतरे जुड़े हुए हैं।

Advertisment

एक आधिकारिक फतवे में अल्लाम ने कहा कि ऐसी आभासी मुद्रा में लेनदेन मुनासिब नहीं है, क्योंकि सक्षम वैधानिक निकाय इसे विनिमय के स्वीकृत तरीके नहीं मानते।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, एक साल पहले बिटकॉइन का मूल्य एक हजार डॉलर था, जो साल खत्म होने से पहले बढ़कर 20 हजार डॉलर हो गया। फिर एक ही हफ्ते में इसकी कीमत सीधे 25 फीसदी गिर गई और तब चेतावनियां जारी हुईं कि यह बहुत खतरनाक गुब्बारा है, जो कभी भी पिचक सकता है।

और पढ़ें: बिटकॉइन के खतरों को देख सरकार ने फिर दी चेतावनी, कहा-निवेश से करें परहेज

शीर्ष मुफ्ती ने कहा कि खतरा इसलिए है, क्योंकि बिटकॉइन किसी केंद्रीकृत प्राधिकरण की निगरानी में नहीं होता। फतवे में कहा गया है, 'बिटकॉइन शरिया में हराम है, क्योंकि व्यक्ति, समूह और संस्थाओं को नुकसान पहुंचाता है।'

मिस्र में अगस्त 2017 में बिटकॉइन का पहला एक्सचेंज खुला था। इसे अधिकारियों ने बीते महीने अवैध घोषित किया।

और पढ़ें: बिटकॉयन मार्केटप्लेस नाइसहैश के सीईओ मार्को कोबाल ने दिया इस्तीफा

Source : IANS

Bitcoin Imams of Egypt haram islam Egypt
      
Advertisment