/newsnation/media/post_attachments/images/2018/03/07/45-Donaldtrump.jpg)
डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शीर्ष अधिकारियों के छोड़कर जाने का सिलसिला नहीं थम रहा है। इस बार डोनाल्ड ट्रंप के शीर्ष आर्थिक सलाहकार गैरी कोन ने इस्तीफा दिया है।
फ्री ट्रेड एडवोकेट और गोल्डमैन सैश के पूर्व अध्यक्ष ने ट्रंप के उस बयान के बाद अपने पद से इस्तीफा दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि वह स्टील और एल्यूमीनियम के आयात पर सख्त टैरिफ लगाएंगे।
कोन ने इस इस्तीफे के बाद कहा, 'यह बहुत गर्व की बात है कि मैं अपने देश के लिए सार्थक आर्थिक नीतियां बनाने में सफल हुआ जिससे अमेरिकी जनता को फायदा पहुंचे। इसमें विशेष रूप से टैक्स रिफॉर्म शामिल है।'
Will be making a decision soon on the appointment of new Chief Economic Advisor. Many people wanting the job - will choose wisely!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) March 7, 2018
और पढ़ें: कोयंबटूर में बीजेपी ऑफिस पर पेट्रोल बम से हमला, देखें वीडियो
कोन ने कहा कि, 'राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आभारी हूं जिन्होंने मुझे यह अवसर प्रदान किया। मैं उनके प्रशासन की सफलता के लिए कामना करता हूं।'
इस इस्तीफे के बाद ट्रंप ने ट्वीट में कहा, 'नए शीर्ष आर्थिक सलाहकार की नियुक्ति पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा, कई लोग इस जॉब को चार रहे हैं।'
और पढ़ें: दाऊद इब्राहिम ने भारत में सरेंडर करने की जताई इच्छा, उज्ज्वल निकम ने साधा निशाना
Source : News Nation Bureau