Advertisment

अफगानिस्तान: कंधार गवर्नर, पुलिस चीफ और इंटेलीजेंस चीफ की गोली मार कर हत्या

अफ़गानिस्तान के सांसद खालिद पश्तून के मुताबिक गवर्नर के सुरक्षा गार्डों ने ही इनकी हत्या की है.

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
अफगानिस्तान: कंधार गवर्नर, पुलिस चीफ और इंटेलीजेंस चीफ की गोली मार कर हत्या

कंधार में बड़ा हमला (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisment

अफगानिस्तान के कंधार में गुरुवार को एक बड़ा हमला हुआ है. जानकारी के मुताबिक इस हमले में कंधार के गवर्नर, पुलिस चीफ और इंटेलीजेंस चीफ की गोली मार कर हत्या कर दी गई है. अफ़गानिस्तान के सांसद खालिद पश्तून के मुताबिक गवर्नर के सुरक्षा गार्डों ने ही इनकी हत्या की है. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इस हमले में एक अमेरिकी सुरक्षाकर्मी और एक नागरिक भी घायल हुआ है.

अफगानिस्तान समाचार चैनल टोलो न्यूज के मुताबिक गुरुवार को गवर्नर के आवास पर बैठक बुलाई गई थी. बैठक ख़त्म होने के लोग वापस जा रहे थे, तभी एक गार्ड ने गोली चलाई, बाद में बाकी के गार्ड ने भी गोलीबारी शुरू कर दी.

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति कार्यालय ने ट्विटर हैंडल पर हमले की जानकारी देते हुए लिखा, 'कंधार घटना को लेकर राष्ट्रपति अशरफ गनी राष्ट्र को संबोधित करेंगे.' अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने भी इस ट्वीट को रिट्वीट किया है.

भारत ने अफगानिस्तान में कंधार के गवर्नर, पुलिस चीफ और इंटेलीजेंस चीफ की हत्या की कड़ी निंदा की है.

पीएम मोदी ने कंधार हमले पर दुख जताते हुए कहा, 'कंधार में आतंकी हमले से बेहद दुखी और हैरान हूं. भारत इस बड़े हमले की कड़ी निंदा करता है और इसमें जान गंवाने वाले कंधार के सीनियर लीडरशिप और अफगान भाइयों के प्रति शोक जताता है.'

Afghanistan Kandahar police chief governor and intelligence chief killed in attack by guards
Advertisment
Advertisment
Advertisment