12 साल बाद होने वाले टोक्यो ओलंपिक की उलटी गिनती शुरू, पदकों का हुआ दीदार

ओलंपिक 1976 में तलवारबाजी के स्वर्ण पदक विजेता और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थामस बाक ने स्कूली बच्चों के साथ अपने कौशल का प्रदर्शन भी किया

ओलंपिक 1976 में तलवारबाजी के स्वर्ण पदक विजेता और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थामस बाक ने स्कूली बच्चों के साथ अपने कौशल का प्रदर्शन भी किया

author-image
Aditi Sharma
New Update
12 साल बाद होने वाले टोक्यो ओलंपिक की उलटी गिनती शुरू, पदकों का हुआ दीदार

एशियाई महाद्वीप में 12 साल बाद होने वाले टोक्यो ओलंपिक की उलटी गिनती शुरू हो गयी है और इस खेल महाकुंभ के उदघाटन समारोह से ठीक एक साल पहले बुधवार को यहां पहली बार इसके स्वर्ण, रजत और कांस्य पदकों को सार्वजनिक तौर पर प्रदर्शित किया गया. जापान की राजधानी में प्रशंसकों, प्रायोजकों और राजनीतिज्ञों ने विभिन्न समारोह में हिस्सा लिया. लोगों के हाथों में तख्तियां थी और घड़ी 365 दिन शेष दिखा रही थी. टोक्यो ओलंपिक का उदघाटन समारोह 24 जुलाई 2020 को होगा.

Advertisment

ओलंपिक 1976 में तलवारबाजी के स्वर्ण पदक विजेता और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थामस बाक ने स्कूली बच्चों के साथ अपने कौशल का प्रदर्शन भी किया. जापान ने इन खेलों की मेजबानी पर लगभग 20 अरब डालर खर्च किये हैं हालांकि ओलंपिक आयोजन पर होने वाले खर्चों का सटीक अनुमान लगाना मुश्किल है. खेलों के लिये आठ नये स्टेडियम तैयार किये जा रहे हैं जिनमें से पांच पर काम समाप्त हो गया है. नेशनल स्टेडियम एक अरब 25 करोड़ डालर की लागत से तैयार किया गया है जिसे इस साल के आखिर तक खोल दिया जाए.गा

टोक्यो में आईओसी समन्वयक दल के प्रमुख जॉन कोटेस ने कहा, ‘उत्साह लगातार बढ़ रहा है. आप टिकटों की बिक्री में अभूतपूर्व दिलचस्पी से इसका अनुमान लगा सकते हैं.’ जापानी लोगों की टिकटों की मांग आपूर्ति से दस गुना या इससे अधिक है. विदेशों से भी टिकटों की भारी मांग है. जापान में हाल में अनधिकृत तरीके से टिकटों की फिर से बिक्री करने पर रोक लगाने के लिये कानून बनाया गया था और तमाम खामियों के बीच इस कानून की असली परख होगी. टोक्यो की ओलंपिक तैयारियां आखिर चरण में प्रवेश कर गयी हैं. कोटेस ने हालांकि तैयारियों की तारीफ की.

उन्होंने कहा, ‘हमें बहुत खुशी है कि खेलों के लिये तैयारियां सही दिशा में आगे बढ़ रही हैं.  आयोजक टोक्यो की गर्मियों से निबटने के लिये भी तैयारियां कर रहे हैं, हालांकि इस बार यहां बारिश हुई. यातायात और भीड़ भी एक चिंता है. आयोजन समिति के अध्यक्ष योशिरो मोरी ने कहा, ‘इस साल टोक्यो का मौसम अच्छा रहा. यह पिछले साल की तुलना में बहुत भिन्न था.’ मोरी ने कहा कि जापान के शासक नौरहितो ने टोक्यो ओलंपिक और पैरालंपिक का मानद संरक्षक बनना स्वीकार कर लिया है. संभावना है कि ओलंपिक और पैरालंपिक के शुरू होने की घोषणा भी नौरहितो ही करेंगे.

टोक्यो के गवर्नर युरिको कोइके से कुछ दिन पहले ओलंपिक पर किये गये अरबों के खर्चे को सही ठहराने के लिये कहा गया था. आयोजकों पर लागत में कटौती करने के लिये दबाव था और उन्होंने कहा कि मौजूदा स्टेडियमों का उपयोग करके उन्होंने अरबों डालर बचाये हैं. टोक्यो में आठ नये स्टेडियम तैयार किये जा रहे हैं लेकिन वह 35 अस्थायी या पुराने स्टेडियमों का उपयोग कर रहा है. ओलंपिक समाप्त होने के बाद 25 अगस्त 2020 से पैरालंपिक शुरू होंगे. टोक्यो ने इससे पहले 1964 में ओलंपिक का आयोजन किया था जबकि एशिया महाद्वीप में आखिरी ओलंपिक 2008 में बीजिंग में हुए थे.

Source : Bhasha

japan tokyo-olympic Tokyo medals on exhibition Tokyo Olympic after 12 years
      
Advertisment