अंतराष्ट्रीय स्तर पर शेखी बघारने वाले चीन में कुछ ऐसा हादसा हुआ, जिसे देखकर आपकी भी रूह कांप जाएगी। जी हां, चीन के झेजियांग में एक मासूम बच्ची बिना मां-बाप के अकेली ही सड़क पर खिलौना कार लेकर निकल गई। उस दौरान सड़क पर काफी गाड़ियां दौड़ रही थी। हालांकि, वहां की पुलिस ने बच्ची को सुरक्षित घर तक पहुंचा दिया है, लेकिन इससे वहां के लोगों की लापरवाही को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।
आपको बता दें कि चीन की समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने यह विडियो अपनी सोशल साइट्स पर डाला है, जिसे देखने के बाद किसी की भी आंखें फटी की फटी रह सकती हैं।