सीमा विवाद सुलझाने के लिए फिर एक साथ बैठेंगे पीएम मोदी और शी जिनपिंग

भारत-चीन सीमा से संबंधित मुद्दे पर एक और बैठक करने पर सहमत हुए हैं. यह सहमति ब्रिक्स समिट से इतर पीएम नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की मुलाकात के बाद बनी है.

भारत-चीन सीमा से संबंधित मुद्दे पर एक और बैठक करने पर सहमत हुए हैं. यह सहमति ब्रिक्स समिट से इतर पीएम नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की मुलाकात के बाद बनी है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
सीमा विवाद सुलझाने के लिए फिर एक साथ बैठेंगे पीएम मोदी और शी जिनपिंग

नरेंद्र मोदी और शी जिनपिंग.( Photo Credit : (फाइल फोटो))

भारत-चीन सीमा से संबंधित मुद्दे पर एक और बैठक करने पर सहमत हुए हैं. यह सहमति ब्रिक्स समिट से इतर पीएम नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की मुलाकात के बाद बनी है. मोदी और चिनफिंग 11वें ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए ब्राजील में हैं. उल्लेखनीय है कि पिछले साल नवंबर में चीन के चेंगडु में विशेष प्रतिनिधि एनएसए अजित डोभाल, उनके चीनी समकक्ष और विदेश मंत्री वांग यी के बीच 21वें दौर की सीमा वार्ता हुई थी. गौरतलब है कि भारत और चीन के बीच एलएसी के 3,488 किलोमीटर लंबे एलएसी को लेकर विवाद है. चीन अरुणाचल पर अपना दावा करता है, जबकि भारत इसका विरोध करता आया है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः 300 फीट गहरे बोरवेल में गिरा था बच्चा, भगवान के अवतार में आए NDRF के जवानों ने बचाई जान

अभी तारीख तय नहीं
विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान के अनुसार, पीएम मोदी और राष्ट्रपति शी ने इस बात पर सहमति बनाई की विशेष प्रतिनिधि सीमा के मसले पर एक और बैठक करेंगे. दोनों नेताओं ने सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और सुरक्षा बरकरार रखने के महत्व को दोहराया. हालांकि, विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी नहीं दी है कि वार्ता कब आयोजित की जाएगी.

यह भी पढ़ेंः BRICS में पीएम नरेंद्र मोदी की 7 बातें, जानें किसे बताया विकास का आधार

ब्राजील में ब्रिक्स बैठक में बनी सहमति
इस वार्ता के राष्ट्रपति चिनफिंग के भारत दौरे से पहले सिंतबर में होने की संभावना थी, लेकिन शेड्युल में तालमेल न बैठने के कारण इसका आयोजन नहीं किया जा सका. 21वें दौर की वार्ता में दोनों ही पक्ष सीमा विवाद को जल्द सुलझाने के लिए वार्ता तेज करने पर सहमत हुए थे. विशेष प्रतिनिधि सर्वोच्च आधिकारिक स्तर का फोरम है, जिसको न सिर्फ सीमा के मसले के समाधन पर चर्चा का अधिकार है, बल्कि दो देशों से संबंधित अन्य मसलों पर भी चर्चा करता है.

HIGHLIGHTS

  • भारत-चीन सीमा से संबंधित मुद्दे पर एक और बैठक करने पर सहमत हुए हैं.
  • भारत और चीन के बीच 3,488 किमी लंबी एलएसी को लेकर विवाद है.
  • चीन अरुणाचल पर दावा करता है, जबकि भारत विरोध करता आया है.
Narendra Modi brics Arunachal Pradesh Xi Jinping Border Dispute
Advertisment