/newsnation/media/post_attachments/images/2021/10/22/tlppakistan-50.jpg)
TLP पाकिस्तान के समर्थकों ने फिर काटा बवाल( Photo Credit : Twitter)
पाकिस्तान में एक बार फिर कट्टरपंथियों ने बवाल काट दिया है. प्रतिबंधित धार्मिक कट्टरपंथी तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (TLP) के सपोर्टरों ने लाहौर में जमकर हंगामा किया. पाकिस्तान की पुलिस और प्रशासन ने टीएलपी के समर्थकों को कंट्रोल करने का प्रयास किया तो दोनों के बीच झड़प हो गई है. इस झड़प में तीन पुलिसकर्मी मारे गए हैं, जबकि कई अन्य घायल हो गए. मारे गए पुलिसकर्मियों की पहचान अयूब और खालिद के रूप में हुई, जबकि तीसरे अधिकारी की पहचान नहीं हो पाई है. पाकिस्तान पंजाब सूबे के सीएम ने तीन पुलिसकर्मियों के मारे जाने की पुष्टि की है.
यह भी पढ़ें : ओबीसी बुद्धिजीवी सम्मेलन के जरिए ओबीसी मतदाताओं को साधने की भाजपा की कवायद
पाकिस्तान पुलिस का कहना है कि इस उपद्रव के दौरान कई लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पतालों में एडमिट करवा दिया गया है. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस कर्मचारियों पर पेट्रोल बम भी फेंके. जब पुलिस कर्मचारियों ने प्रदर्शनकारियों को सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने से रोकने का प्रयास किया तब वे उग्र हो गए. इस पर आक्रोशित भीड़ ने लाठी-डंडों से हमला कर पथराव कर दिया. प्रदर्शनकारियों के एक पुलिस चौकी पर हमला करने के बाद आंसू गैस के गोले दागे गए.
بیچارہ سعد رضوی تو مہینوں سے جیل میں بند پڑا ہے تو یہ کالعدم تنظیم کون چلا رہا ہے؟
جب شخصیات اداروں سے زیادہ طاقتور ہوجائیں تو ریاستیں ناکام ہوجاتی ہےں۔
پاکستان پر رحم کیجیئے۔ https://t.co/yGDoHgCnEp— Shama Junejo (@ShamaJunejo) October 22, 2021
गौरतलब है कि इससे पहले अप्रैल में भी टीएलपी के समर्थकों ने पूरे पाकिस्तान को कई दिनों तक हिंसा की आग में जलाए रखा था. इसके बाद पाकिस्तान की इमरान सरकार ने मजबूरी में टीएलपी को प्रतिबंधित करना पड़ा था. इस समय टीएलपी समर्थक अपने मुखिया साद हुसैन रिजवी की रिहाई की डिमांड कर रहे हैं. पंजाब सरकार ने 12 अप्रैल को साद हुसैन रिजवी को हिंसा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया था, तबसे ही वे पुलिस हिरासत में ही हैं.
Source : News Nation Bureau