/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/07/38-90ba277494f54ff586efc7b668748cc0.jpg)
डोनाल्ड ट्रंप
टाइम मैगज़ीन ने अमेरिका के नवनिर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप को 'पर्सन ऑफ द ईयर 2016' चुन लिया। राजनीतिक गलियारों में पहली बार कदम रखने वाले ट्रंप के चुनावी प्रचार ने उन्हें दुनियाभर में मशहूर कर दिया।
FLASH: Donald Trump is TIME's Person of the Year 2016
— ANI (@ANI_news) December 7, 2016
ट्रंप ने टाइम मैगजीन की शुक्रिया अदा किया।
Thank you, Time Magazine! @TIME’s 2016 Person of the Year is… @realdonaldtrump#TIMEPOYpic.twitter.com/NkTtM5bWTW
— TRUMP HQ (@Trump2016HQ) December 7, 2016
बता दें कि टाइम के संपादकों ने 2016 के पर्सन ऑफ द ईयर के लिये 11 लोगों की सूची बनाई है। ये वो लोग हैं जो खबरों में बने रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टाइम के ही 'पर्सन ऑफ द ईयर 2016' के लिये ऑनलाइन रीडर पोल को जीता था। वहीं ट्रंप का चुनाव एडीटर्स ने किया।
पिछले साल जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्कल टाइम की परसन ऑफ द ईयर रही थीं।
मोदी पर बात करते हुए टाइम ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की आर्थिक व्यवस्था को दुनिया की उभरती हुई अर्थ व्यवस्था के रुप में बदला है।
इसके अलावा उन्होंने नोटबंदी करके देश के कालेधन को बाहर निकालने के काम किया है। हालांकि इससे देश की विकास दर में कमी आने की संभावना है।