logo-image

विश्व में तीन-चौथाई आबादी कोविड-19 से अति संवेदशनशील है : डब्ल्यूएचओ

WHO Says Three Quarter Population suffering from COVID-19: संवाददाता सम्मेलन में डब्ल्यूएचओ ने यह भी घोषणा की कि उसके नेतृत्व वाले कोवाक्स यानी कोविड-19 टीका कार्यांवयन योजना ने वैक्सीन की 2 अरब खुराकों का सौदा संपन्न किया है. जब वैक्सीन मिलेंगे तो त

Updated on: 09 Jan 2021, 10:12 PM

नई दिल्ली:

8 जनवरी को विश्व स्वास्थ्य संगठन के कोविड-19 पर नियमित संवाददाता सम्मेलन पर डब्ल्यूएचओ के आपात कार्यक्रम पर जिम्मेदार अधिकारी मिचेल रेएन ने कहा कि कोविड-19 महामारी का फैलाव तेज हो रहा है.

इसका अनुमान लगाना कठिन है कि कितने लोग वास्तव में कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं, लेकिन संभावना है कि विश्व में तीन-चौथाई से अधिक आबादी कोविड-19 से अति संवेदनशील है. उन्होंने यह भी कहा कि वायरस का प्रसार जारी है, हमें इस महामारी को जल्द काबू में लाना होगा.

संवाददाता सम्मेलन में डब्ल्यूएचओ ने यह भी घोषणा की कि उसके नेतृत्व वाले कोवाक्स यानी कोविड-19 टीका कार्यांवयन योजना ने वैक्सीन की 2 अरब खुराकों का सौदा संपन्न किया है. जब वैक्सीन मिलेंगे तो तत्काल कोवाक्स में भाग लेने वाले समुदायों में वितरित किया जाएगा.