पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सैन्य अदालत से दोषी ठहराए गए तीन आतंकवादियों को बुधवार को उच्च सुरक्षा वाली जेल में फांसी दे दी गई।
इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के मुताबिक, उन्हें सैन्य अदालत ने सशस्त्र बलों और पुलिस-प्रशासन पर हमले सहित आतंकवाद जैसे जघन्य अपराधों के लिए दोषी ठहराया था।
सैन्य अदालतों ने अपने दो साल के कार्यकाल में कुल 161 लोगों को मौत की सजा सुनाई है, जिनमें से 21 को अब तक फांसी दी जा चुकी है। पाकिस्तान पर हमेशा आंतवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगता रहा है।
ये भी पढ़ें: सपा के प्रजापति न्यायिक हिरासत में, बोले- नारको टेस्ट के लिए हूं तैयार
पाकिस्तान पर जम्मू कश्मीर में हिंसा फैलाने और वहां अशांति फैलाने के लिए आतंकवादियों को ट्रेनिंग देकर भेजने का भी आरोप है।
ये भी पढ़ें: EVM पर फिर बरसी मायावती, कहा बीजेपी ने यूपी में चुनाव जीतने के लिए सार हथकंडे इस्तेमाल किए
Source : IANS