तालिबान का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा पाकिस्तान, हिंसा छोड़ने पर करेगा बातचीत

इसके पहले प्रतिनिधिमंडल की कतर में अफगान सरकार के अधिकारियों के साथ दो चरण में वार्ता हुई। इसके बाद पाकिस्तान के साथ तालिबान की पहली उच्चस्तरीय बैठक हुई।

इसके पहले प्रतिनिधिमंडल की कतर में अफगान सरकार के अधिकारियों के साथ दो चरण में वार्ता हुई। इसके बाद पाकिस्तान के साथ तालिबान की पहली उच्चस्तरीय बैठक हुई।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
तालिबान का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा पाकिस्तान, हिंसा छोड़ने पर करेगा बातचीत

फोटो स्त्रोत: AP

अफगान-तालिबान का तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल इस्लामाबाद पहुंच गया है। प्रतिनिधिमंडल के सदस्य पाकिस्तान के अधिकारियों के साथ शांति वार्ता और हाल ही में हुई शीर्ष तालिबान नेताओं की गिरफ्तारी को लेकर बातचीत करेंगे।

Advertisment

प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों में पूर्ववर्ती तालिबान सरकार के दो मंत्री मुल्ला सलाम हनाफी और मुल्ला जन मोहम्मद और पाकिस्तान-सऊदी अरब में तालिबान सरकार के राजदूत रहे मौलवी शहाबुद्दीन दिलावर शामिल हैं। इन्होंने संबंधित लोगों के साथ बैठक की।

इसके पहले प्रतिनिधिमंडल की कतर में अफगान सरकार के अधिकारियों के साथ दो चरण में वार्ता हुई। इसके बाद पाकिस्तान के साथ तालिबान की पहली उच्चस्तरीय बैठक हुई। बता दें कि कतर में हुई वार्ता में पाकिस्तान ने हिस्सा नहीं लिया था।

विदेश मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान लगातार तालिबान को हिंसा छोड़ने और काबुल के साथ शांतिपूर्ण वार्ता करने को कह रहा है। वह अफगानिस्तान में शांति लाने के किसी भी प्रयास का समर्थन करता है, जिससे सभी शरणार्थी वापस जा सकें।

Source : News Nation Bureau

pakistan afghanistan taliban Islamabad
Advertisment