अमेरिका क्रिसमस पार्टी में आग, तेलंगाना के तीन भाई-बहनों की मौत

कोलियरविले बाइबल चर्च ने एक प्रेस रिलीज में बताया, डैनी और कोल घटना के वक्त बाहर निकल गए जबकि कारी बाकी तीनों भारतीय बच्चों के साथ घर में फंस गई.

कोलियरविले बाइबल चर्च ने एक प्रेस रिलीज में बताया, डैनी और कोल घटना के वक्त बाहर निकल गए जबकि कारी बाकी तीनों भारतीय बच्चों के साथ घर में फंस गई.

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
अमेरिका क्रिसमस पार्टी में आग, तेलंगाना के तीन भाई-बहनों की मौत

तेलंगाना के रहने वाले भारतीय बच्चे

अमेरिका के कोलियरविले में 24 दिसंबर को आग लग जाने की एक वारदात में 4 लोगों की मौत हो गई जिसमें तीन तेलंगाना के रहने वाले भारतीय बच्चे भी शामिल हैं. कोलियरविले बाइबल चर्च ने एक प्रेस रिलीज में बताया, डैनी और कोल घटना के वक्त बाहर निकल गए जबकि कारी बाकी तीनों भारतीय बच्चों के साथ घर में फंस गई. नायक परिवार (पीड़ित परिवार) भारत में ऐसे मिशनरी से जुड़ा है जिसका हमारा चर्च समर्थन करता है.'

Advertisment

उनके रिश्तेदारों ने बुधवार बताया कि सात्विका नाइक (16), सुहान नाइक (15) और जया सुचित (14) वहां पढ़ाई कर रहे थे और 24 दिसंबर को एक स्थानीय निवासी के घर क्रिसमस पार्टी के लिए गए थे. उस दौरान वहां आग लग गई. बच्चों के रिश्तेदार महेश नाइक ने बताया कि बच्चों के पिता श्रीनिवास नाइक अमेरिका रवाना हो गए हैं. वह जिले के गुरप्पु थंड़ा के रहने वाले हैं.

और पढ़ें- बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेस से कर सकते हैं गठबंधन: शिवपाल

महेश ने बताया, 'तीनों बच्चे अमेरिका में पढ़ रहे थे. मेरे अंकल (श्रीनिवास नाइक) एक गिरजाघर में पास्टर हैं और यहां एक स्कूल चलाते हैं. हमें सोमवार को सूचना मिली कि जिस घर में वे क्रिसमस पार्टी मनाने गए थे वहां आग लग गई.'

Source : News Nation Bureau

indian kids die in memphis Indian kids death US indian kids die US Telangana kids death
Advertisment