गुरुत्वाकर्षण तरंगों की खोज के लिए तीन वैज्ञानिकों को फिजिक्स नोबेल पुरस्कार से नवाजा

फिजिक्स का नोबेल पुरस्कार इस साल अमेरिका के तीन वैज्ञानिकों को गुरुत्वाकर्षण तरंगों का पता लगाने में उनके योगदान के लिए दिया गया है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
गुरुत्वाकर्षण तरंगों की खोज के लिए तीन वैज्ञानिकों को फिजिक्स नोबेल पुरस्कार से नवाजा

फिजिक्स का नोबेल पुरस्कार इस साल अमेरिका के तीन वैज्ञानिकों को गुरुत्वाकर्षण तरंगों का पता लगाने में उनके योगदान के लिए दिया गया है। रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ सांइसेस ने मंगलवार को यहां इसकी घोषणा करते हुए कहा, 'वैज्ञानिकों को लिगो डिटेक्टर (लेजर इंटरफेरोमीटर ग्रेविटेशनल वेव ऑब्जर्वेटरी) में निर्णायक योगदान के लिए और गुरुत्वाकर्षक तरंगों की पहचान के लिए यह पुरस्कार दिया गया।'

Advertisment

एकेडमी के बयान के अनुसार, 'रैनर वीस को पुरस्कार का आधा हिस्सा मिलेगा और कीप थ्रोन व बैरी बारिश पुरस्कार के दूसरे हिस्से को साझा करेंगे।'

बयान के मुताबिक, '14 सितंबर, 2015 को ब्रह्मांड के गुरुत्वाकर्षण तरंगों का पहली बार पता चला था। ये तरंगें दो ब्लैक होल की टक्कर से पैदा हो रही थीं।'

रॉयल स्वीडिश एकेडमी ने एक बयान में कहा, '2017 के फिजिक्स के प्रत्येक नोबेल पुरस्कार विजेता ने अपने उत्साह और प्रतिबद्धता की वजह से लिगो के योगदान में बहुमूल्य योगदान दिया है।'

बयान के अनुसार, 'रैनर वीस और कीप एस. थ्रोन ने बैरी एस. बैरिश के साथ मिलकर यह सुनिश्चित किया कि चार दशक के प्रयास से खोजी गईं गुरत्वाकर्षण तरंगों को देख लिया गया।'

Source : IANS

nobel award Physics Gravity
      
Advertisment