हज़ारों लोग हवाना की सड़कों पर कर रहे हैं कास्त्रो को याद

कास्त्रो के लिए लोगों की दीवानगी का ये आलम है कि 4 बजे सुबह से ही उनका इकठ्ठा होना शुरू हो गया था।

author-image
ashish bhardwaj
एडिट
New Update
Fidel Castro

फिदेल कास्त्रो( Photo Credit : News State)

क्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रो का अंतिम संस्कार शनिवार को हुआ लेकिन दो दिन बाद भी उन्हें 21 तोपों की सलामी के बीच लोग भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं। दसियों हज़ार लोग अपने उस महान नेता को याद करते हुए हवाना की सड़कों पर हैं, जिसने आधी शताब्दी तक ना सिर्फ क्यूबा पर बल्कि लोगों के दिल पर राज किया। कास्त्रो के लिए लोगों की दीवानगी का ये आलम है कि 4 बजे सुबह से ही उनका इकठ्ठा होना शुरू हो गया था।

Advertisment

ये वही दौर था, जब शीत युद्ध अपने चरम पर था और क्यूबा किसी भी कीमत पर संयुक्त राज्य अमेरिका के सामने झुकने को तैयार नहीं था। अपने बेहतरीन नेतृत्वकारी गुणों के चलते फिदेल कास्त्रो दक्षिण अमेरिका के सभी देशों के मुखिया की तरह थे, जो अमेरिकी दादागिरी के खिलाफ खुल कर बोलता था।

कास्त्रों का निधन पिछले बीते शुक्रवार को हुआ। उसके बाद से ही देश के तमाम अखबार, टीवी और रेडियो लगातार कास्त्रों के भाषणों, इंटरव्यू, विदेश दौरों और उनसे जुड़ी तमामा बातों को लगातार दिखा रहे हैं, सुना रहे हैं। क्यूबा में नौ दिनों के आधिकारिक शोक की घोषणा की जा चुकी है।

Source : News Nation Bureau

Fidel Castro USA Cuba
      
Advertisment