logo-image

रूस: बम की धमकी के बाद मास्को में मचा हड़कंप, 10 हजार लोगों को सुरक्षित स्थान भेजा गया

रूसी टीवी रसिया टूडे के मुताबिक फिलहाल 20 साइट्स को ख़ाली कराया गया है और 10000 लोगों को मौके से हटाया गया है।

Updated on: 13 Sep 2017, 10:18 PM

नई दिल्ली:

रुस के मास्को में बुधवार को बम विस्फोट की ख़बर मिलने के बाद शॉपिंग सेंटर, रेलवे स्टेशन और विश्वविद्यालय से लगभग 10000 लोगों को ख़ाली कराया गया है।

रूसी टीवी रसिया टूडे के मुताबिक फिलहाल 20 साइट्स को ख़ाली कराया गया है और 10000 लोगों को मौके से हटाया गया है।

रसिया टुडे के मुताबिक रुस प्रशासन को एक फोन कॉल के ज़रिए बम विस्फोट की धमकी मिली थी, जिसके बाद एहतियातन 20 जगहों और 10000 लोगों को हटा दिया गया है। वहीं प्रशासन उस फोन कॉल की जांच भी कर रहा है। ये भी कहा जा रहा है कि हो सकता है कि ये फोन पर दी गई फेक धमकी हो।

आपातकालीन सेवा ने जानकारी देते हुए बताया है कि विशेषज्ञ और खोजी कुत्ता द्वारा संदिग्ध जगहों पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

बता दें कि फोन कॉल के ज़रिए जिन जगहों पर विस्फोट करने की बात कही गई है उसमें राजधानी के तीन बड़े रेलवे स्टेशन, एक दर्ज़न से अधिक शॉपिंग मॉल्स और एक विश्वविद्यालय भी शामिल है।

जापान के पीएम शिंज़ो आबे और पीएम मोदी ने सिदी सैय्यद मस्जिद का किया दीदार