logo-image

मलेशिया में बाढ़ से हजारों लोगों को बचाया गया

मलेशिया में बाढ़ से हजारों लोगों को बचाया गया

Updated on: 19 Dec 2021, 09:50 AM

कुआलालंपुर:

मलेशिया के कई हिस्सों में लगातार भारी बारिश के कारण भयंकर बाढ़ आने की वजह से हजारों लोगों को सुरक्षित बचाया गया है। इसकी जानकारी मलेशिया के प्रधानमंत्री इस्माइल साबरी याकूब ने शनिवार देर रात को दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 6 राज्यों के लगभग 11,384 लोगों को आश्रयों में पहुंचाया गया है। एहतियात के तौर पर कुल 16 लाख लोगों को रखने के लिए अतिरिक्त निकासी केंद्र तैयार किए जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि सरकार बचाव कर्मियों, सशस्त्र बलों के सदस्यों और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी को निकालने और व्यवस्था बनाए रखने में मदद करने के लिए आवश्यक कदम उठा रही है।

उन्होंने कहा, मैं लगातार स्थिति की निगरानी कर रहा हूं और उठाए गए कदमों और कार्यो के बारे में जनता को जानकारी देता रहूंगा। निकासी सुनिश्चित करने और सहायता जल्दी से व्यवस्थित करने के लिए जानकारी इक्ठ्ठी की जा रही है।

मौसम विभाग ने पहांग और सेलांगोर राज्यों के साथ-साथ राजधानी कुआलालंपुर में जल स्तर बढ़ने की चेतावनी दी है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.