Advertisment

अफगानिस्तान में मोर्टारों से हमला, 13 नागरिकों की मौत

आतंकवादियों द्वारा एक आवासीय इलाके पर दागे गए दो मोर्टारों से 13 नागरिकों की मौत हो गई

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
अफगानिस्तान में मोर्टारों से हमला, 13 नागरिकों की मौत

प्रतीकात्मक फोटो

Advertisment

अफगानिस्तान के फारयाब प्रांत में शनिवार को आतंकवादियों द्वारा एक आवासीय इलाके पर दागे गए दो मोर्टारों से 13 नागरिकों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। 

अधिकारियों के हवाले से समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, 'आतंकवादियों द्वारा शुक्रवार रात को दागे गए दो मोर्टार दौलताबाद जिले के टोर्ट अटई गांव में कुछ घरों पर गिरे।'

ग्रामीणों ने कहा कि कोई भी यह नहीं जानता कि मोर्टार किसने दागे। दौलताबाद के गवर्नर अब्दुल सलाम नाजहट ने कहा कि यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि मोर्टार किसने दागे।

फारयाब प्रांत पिछले एक दशक से तालिबानी गुटों के आतंकवाद से ग्रस्त है। तालिबान ने हालांकि इस मामले में अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है।

इसे भी पढ़ें: 14 मिनट में गुआम पहुंच सकता है उत्तर कोरियाई मिसाइल', अमेरिका की बढ़ी चिंता

Source : IANS

afghanistan
Advertisment
Advertisment
Advertisment