logo-image

पाकिस्तान के मंत्री ने टीएलपी को चेताया, रूक जाइये, नहीं तो चीजें मेरे हाथ से निकल जाएंगी

पाकिस्तान के मंत्री ने टीएलपी को चेताया, रूक जाइये, नहीं तो चीजें मेरे हाथ से निकल जाएंगी

Updated on: 29 Oct 2021, 12:20 PM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख राशिद अहमद ने प्रतिबंधित तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) से सरकार के साथ किए गए वादों पर कायम रहने का आह्वान किया और चेतावनी दी कि अगर समूह ऐसा करने में विफल रहा तो चीजें उनके हाथ से बाहर चली जाएंगी। समाचार पत्र डॉन की रिपोर्ट से यह जानकारी मिली।

मंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि सरकार समूह को इस्लामाबाद में प्रवेश करने से रोकेगी।

उन्होंने प्रदर्शनकारियों से वापस लौटने का आग्रह किया है, अन्यथा राज्य के पास अपना अधिकार स्थापित करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा होगा।

राशिद ने कहा कि सरकार हिंसा नहीं चाहती है, लेकिन प्रधानमंत्री इमरान खान देश को बंधक भी नहीं बनने देंगे।

टीएलपी प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, आपका नुकसान हमारा नुकसान है।

गृह मंत्री ने कहा कि उन्होंने हाल के दिनों में समूह के प्रमुख साद हुसैन रिजवी सहित टीएलपी नेतृत्व से कई बार बात की थी और शुक्रवार और शनिवार को फिर से उनसे बात करेंगे।

हालांकि, बातचीत (टीएलपी) के लौटने के बाद ही होगी।

अहमद ने कहा कि टीएलपी ने सड़कों को खोलने को लेकर प्रतिबद्धता जताई है और समूह को अपना वादा पूरा करना चाहिए।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, अन्यथा, मामला मेरे हाथ से निकल जाएगा।

उन्होंने कहा कि वह टीएलपी को अपने वादे निभाने के लिए मनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अगर आप आगे बढ़ते रहे (इस्लामाबाद की ओर), तो आपको किसी बिंदु पर हमें रोकना होगा।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.