/newsnation/media/post_attachments/images/2021/08/11/elephant-in-china-77.jpg)
ASIAN ELEPHANTS IN CHINA( Photo Credit : News Nation)
कुछ दिनों पहले चीन में 14 हाथियों के भटकने की खबर आई थी. हाथियों का ये झुंड अपने रास्ते से भटक गया था और उस झुंड के हाथी जंगल के बजाय शहर की ओर बढ़ने लगे थे. हालांकि तुरंत ही उन हाथियों को शहर की ओर आने से रोका गया और किसी तरह से उन्हें जंगल में ही रखने में सफलता प्राप्त हुई. अब खबर यह आ रही है कि चीन के युन्नान प्रांत में अधिकारियों ने इन प्रवासी हाथियों के झुंड से लोगों को बचाने के लिए एक नया तरीका निकाला है. उन्होंने हाथियों के रास्ते से लोगों को ही हटाना शुरू कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार, अब तक 150,000 से अधिक निवासियों को हाथियों के रास्ते से हटाया जा चुका है. ताकि इन हाथियों के रास्ते कोई निवासी न आ सके.
यह भी पढ़ें : यौन उत्पीड़न के आरोपों के बीच न्यूयॉर्क के गवर्नर कुओमो ने दिया इस्तीफा
China's herd of 14 wandering wild Asian elephants has returned to a suitable habitat after roaming in southwestern Yunnan Province for around 17 months. #GLOBALinkpic.twitter.com/7ba0eEG9nV
— China Xinhua News (@XHNews) August 10, 2021
इन हाथियों के लिए पर्याप्त खाना उपलब्ध कराया
सफर के दौरान इन हाथियों के सामने भूख की समस्या न आए, इसके लिए इन हाथियों के लिए पर्याप्त खाना भी उपलब्ध कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, इन हाथियों को अब तक 180 टन खाना उपलब्ध कराया जा चुका है. मालूम हो कि चीन में युन्नान प्रांत में ही सबसे ज्यादा एशियाई हाथी हैं. हाथियों का यह झुंड लोगों की कई एकड़ फसलें अब तक खराब कर चुका है. इस दौरान और नुकसान न हो, इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इन हाथियों की वजह से लोगों को काफी ज्यादा आर्थिक नुकसान हुआ है. हालांकि इस बात की अभी कोई जानकारी नहीं है कि इन हाथियों ने अपना पुराना इलाका क्यों छोड़ दिया और आखिर क्यों वे अपना मूल निवास स्थान छोड़ने को मजबूर हो गए.
एक साल से भी ज्यादा समय से भटक रहे हैं ये हाथी
इन हाथियों के उत्थान के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, इसके पीछे वजह यह है कि हाथियों का यह झुंड पिछल डेढ़ साल से घूम रहा है, लेकिन अभी तक इनको रहने के लिए कोई उचित जगह नहीं मिल पाई है. हालांकि इस दौरान इन हाथियों के रास्ते में आए कई इलाकों में इन हाथियों ने भारी तबाही मचायी है. अब जंगली एशियाई हाथियों का यह झुंड अपने पारंपरिक आवास की ओर बढ़ रहा है. चीन की समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने ऐसी रिपोर्ट दी है.
हाथियों की निगरानी और मार्गदर्शन के लिए 25000 सुरक्षाकर्मी तैनात
प्रवासी हाथियों की निगरानी के मुख्यालय के चीफ वान योंग ने कहा कि रविवार की रात 8 बजे के आसपास हाथियों के झुंड ने युआनजियांग नदी को पार किया और दक्षिण की ओर बढ़ना जारी रखा. इस दौरान परिस्थिति को देखते हुए, वहां 25,000 से ज्यादा पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भेजा गया और बड़ी संख्या में वाहन और ड्रोन को तैनात कर दिया गया. इस दौरान तैनात किए गए वाहनों और ड्रोनों का एकमात्र उद्देश्य यही था कि इनके माध्यम से प्रवासी हाथियों की निगरानी और मार्गदर्शन किया जा सके.
HIGHLIGHTS
- चीन में 14 हाथियों के भटकने की आई थी खबर
- हाथी जंगल के बजाय शहर की ओर बढ़ने लगे थे
- जंगली एशियाई हाथियों का यह झुंड अब अपने पारंपरिक आवास की ओर बढ़ रहा