ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे देश में अल्पमत की सरकार के गठन के लिए शुक्रवार को महारानी एलिजाबेथ द्वितीय से मुलाकात कर रही हैं। देश में हुए आम चुनाव में थेरेसा की कंजर्वेटिव पार्टी बहुमत का आंकड़ा छूने में नाकाम रही है। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, डॉउनिंग स्ट्रीट के एक प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि थेरेसा मे बकिंघम पैलेस में महारानी से मुलाकात करेंगी।
ब्रिटेन में हुए मध्यावधि चुनाव में थेरेसा की कंजर्वेटिव पाटी संसद की अधिकांश सीटें (318) जीतने में कामयाब रही, लेकिन बहुमत का आंकड़ा नहीं छू पाईं, जिसके लिए 326 सीटों की जरूरत है।
इसे भी पढ़ें: ब्रिटेन में मध्यावधि चुनाव का दांव थेरेसा मे पर पड़ा भारी, कंजर्वेटिव पार्टी बहुमत से रह गई दूर
सरकार के गठन के लिए माना जा रहा है कि थेरेसा को डेमोक्रेटिक यूनियनिस्ट पार्टी का सहारा लेना पड़ सकता है, जो उत्तरी आयरलैंड की पार्टी है और दक्षिणपंथी विचारधारा का समर्थन करती है। उसने ब्रिटिश संसद में अपने क्षेत्र की 18 में से 10 सीटों पर जीत दर्ज की है।
इसे भी पढ़ें: पाक डिप्लोमैट ने कहा- हम नहीं देते आतंक को बढ़ावा, फिर छूट पड़े ठहाके
थेरेसा मे को चुनाव में विपक्षी लेबर पार्टी की जेरेमी कॉर्बिन से कड़ी टक्कर मिली, जिन्होंने 261 सीटें जीतीं। पहले की अपेक्षा लेबर पार्टी को 29 सीटों का फायदा हुआ।
कंजर्वेटिव नेता ने 19 जून को ब्रेक्सिट पर होने वाली वार्ता से पहले मजबूत एवं स्थिर सरकार का आह्वान किया था। हालांकि थेरेसा मे को मध्यावधि चुनाव कराने का फैसला महंगा पड़ा, जिसके साथ ही वार्ता पर उनके द्वारा लिए गए दृष्टिकोण के संबंध में अनिश्चितता पैदा हो गई है।
इसे भी पढ़ें: थेरेसा मे की हार, देश में त्रिशंकु संसद, किसी भी दल को बहुमत नहीं
कॉर्बिन की पार्टी ने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान नीतिगत कार्यक्रम आधारित वित्तपोषण, सार्वजनिक सेवाओं तथा गरीबी तथा असमानता जैसे मुद्दों से निपटने पर जोर दिया था।
जून 2016 में ब्रेक्सिट के पक्ष में जनमत संग्रह का फैसला आने के बाद डेविड कैमरन ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद थेरेसा मे प्रधानमंत्री बनी थीं।
HIGHLIGHTS
- प्रधानमंत्री थेरेसा मे देश में अल्पमत की सरकार के गठन के लिए कर रहीं एलिजाबेथ द्वितीय से मुलाकात
- सरकार के गठन के लिए माना जा रहा है कि थेरेसा को डेमोक्रेटिक यूनियनिस्ट पार्टी का सहारा लेना पड़ सकता है
Source : IANS