New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/01/16/72-theresa.jpg)
थेरेसा मे की फाइल फोटो
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे अमेरिकी पत्रिका 'वॉग' के मुखपृष्ठ पर दिखाई देंगी। 'द गार्डियन' के मुताबिक, इस मुखपृष्ठ के लिए मे की तस्वीर मशहूर फोटोग्राफर एनी लेबोवट्जि ने पिछले हफ्ते ली थी।
Advertisment
थेरेसा मे पत्रिका के अप्रैल संस्करण के मुखपृष्ठ दिखाई देंगी। ब्रिटेन की पूर्व प्रधानमंत्री मार्गरेट थेचर कई बार ब्रिटिश पत्रिका 'वॉग' के फ्रंट पेज पर दिख चुकी हैं। लेकिन थेरेसा ब्रिटेन की पहली प्रधानमंत्री हैं, जो पत्रिका के अमेरिकी संस्करण के फ्रंट पेज पर दिखाई देंगी।
ये भी पढ़ें: दुनिया की आधी के बराबर की संपत्ति सिर्फ आठ लोगों के पास
Source : IANS