ट्रंप ने मुझे ईयू के साथ बातचीत के बजाय अभियोग चलाने की सलाह दी: थेरेसा मे

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने रविवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें ब्रेक्सिट के मसले पर यूरोपीय संघ (ईयू) के साथ बातचीत करने के बजाय उस पर अभियोग चलाने की सलाह दी।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
ट्रंप ने मुझे ईयू के साथ बातचीत के बजाय अभियोग चलाने की सलाह दी: थेरेसा मे

डोनाल्ड ट्रंप और थेरेसा मे (फोटो-IANS)

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने रविवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें ब्रेक्सिट के मसले पर यूरोपीय संघ (ईयू) के साथ बातचीत करने के बजाय उस पर अभियोग चलाने की सलाह दी।

Advertisment

ब्रिटेन के दौरे पर गए अमेरिकी राष्ट्रपति ने शुक्रवार को एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्होंने मे को एक सुझाव दिया है लेकिन वह इसे काफी कठोर मानती हैं।

बीबीसी को रविवार को दिए एक साक्षात्कार में जब ब्रिटेन की प्रधानमंत्री से पूछा गया कि ट्रंप ने उन्हें क्या सुझाव दिया है तो उन्होंने बताया, 'उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे ईयू पर अभियोग चलाना चाहिए, न कि बातचीत करनी चाहिए।'

मे ने कहा, 'दिलचस्प बात यह है कि राष्ट्रपति ने प्रेसवार्ता में यह भी कहा कि उससे बाहर मत जाइए।'

उन्होंने बीबीसी से बातचीत में कहा, 'बातचीत से बाहर मत जाइए क्योंकि उसके बाद आप फंस जाएंगे। इसलिए मैं चाहती हूं कि हम ब्रिटेन की बेहतरी में समझौता करने के लिए बातचीत करने में सक्षम हों।'

प्रधानमंत्री ने बेक्सिट के लिए 12 जुलाई को जारी अपनी योजना का बचाव किया और आलोचकों से उसका समर्थन करने की अपील की।

उन्होंने कहा कि इससे यूके अन्य देशों के साथ व्यापारिक करार कर सकेगा।

योजना के प्रारूप का प्रकाशन होने से पहले ब्रेक्सिट सचिव डेविट डेविस और विदेश सचिव बोरिस जॉनसन ने इस्तीफा दे दिया। उनका कहना था कि इससे वैसा ब्रेक्सिट नहीं होगा जिसके लिए लोगों ने 2016 ईयू जनमत संग्रह में वोट किया था।

और पढ़ें: 'मुस्लिम पुरुषों की पार्टी' बताए जाने पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- पीएम मोदी हैं मानसिक बीमार

Source : IANS

Donald Trump British Prime Minister US President theresa may
      
Advertisment