Advertisment

ब्रिटिश संसद पर हुए हमले को प्रधानमंत्री थेरेसा ने बताया 'बीमार और विकृत मानसिकता' का प्रतीक

ब्रिटिश संसद के पास हुए हमले पर ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने इस हमले को 'बीमार और विकृत मानसिकता' का प्रतीक बताया है ।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
ब्रिटिश संसद पर हुए हमले को प्रधानमंत्री थेरेसा ने बताया 'बीमार और विकृत मानसिकता' का प्रतीक
Advertisment

ब्रिटिश संसद के पास हुए हमले पर ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने इस हमले को 'बीमार और विकृत मानसिकता' का प्रतीक बताया है। प्रधानमंत्री ने वेस्टमिंस्टर में हुए हमले के बाद बयान में कहा, 'इस जगह पर हमला किया जाना संयोग नहीं है।'

उन्होंने साथ ही कहा कि आतंकवादियों ने 'हमारे राजधानी शहर के दिल पर हमला किया है। लंदन में ब्रिटिश संसद के पास एक कार ने वेस्टमिंस्टर ब्रिज पर कई लोगों को कुचल दिया। हमलावर ने एक पुलिसकर्मी को चाकू मार दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। हमले में तीन अन्य नागरिकों की भी जान चली गई। सुरक्षा बलों ने हमलावर को भी मार गिराया और इस हमले में करीब 40 लोग घायल हो गए।

और भी पढ़ें: लंदन अटैक: पीएम मोदी, ट्रंप, एंजेला मर्केल सहित दुनिया के कई नेताओं ने जताया दुख, सबने कहा ब्रिटेन के साथ खड़े हैं

थेरेसा ने कहा,'हमारी संसद के मूल्यों को हराने की हर कोशिश नाकाम रहेगी और बुरी ताकतें हमें कभी हरा नहीं कर पाएंगी।'

थेरेसा ने इस हमले में पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना ज़ाहिर करते हुए सभी पीड़ित व उनके परिजनों और दोस्तों के साथ उनकी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं होने की बात कही।

हमले के बाद थेरेसा ने वरिष्ठ मंत्रियों, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, सुरक्षा एजेंसियों के प्रतिनिधियों और लंदन के मेयर सादिक खान के साथ एक आपात बैठक में हिस्सा लिया।

हमले के पीड़ितों के सम्मान में डॉउनिंग स्ट्रीट पर झंडों को आधा झुका दिया गया। थेरेसा के मुताबिक, हमले के बावजूद गुरुवार सुबह संसद की कार्यवाही सामान्य रूप से होगी।

और भी पढ़ें: ब्रिटिश संसद के बाहर पर हुए आतंकी हमले में पुलिसकर्मी समेत 5 लोगों की मौत, 40 घायल

Source : IANS

London Westminster theresa may parliament Prime Minister British attack Terrorist
Advertisment
Advertisment
Advertisment