थेरेसा मे को मिलेगा डेमोक्रेटिक यूनियनिस्ट पार्टी का समर्थन

उत्तरी आयरलैंड की पार्टी डेमोक्रेटिक यूनियनिस्ट पार्टी (डीयूपी) के प्रधानमंत्री थेरेसा मे की कंजरवेटिव पार्टी को समर्थन देने पर सहमति बन गई है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
थेरेसा मे को मिलेगा डेमोक्रेटिक यूनियनिस्ट पार्टी का समर्थन

डेमोक्रेटिक यूनियनिस्ट पार्टी (डीयूपी) के प्रधानमंत्री थेरेसा मे

उत्तरी आयरलैंड की पार्टी डेमोक्रेटिक यूनियनिस्ट पार्टी (डीयूपी) के प्रधानमंत्री थेरेसा मे की कंजरवेटिव पार्टी को समर्थन देने पर सहमति बन गई है।

Advertisment

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, कंजरवेटिव पार्टी प्रमुख व्हिप गैविन विलियमसन ने शनिवार को बेल्फास्ट में डीयूपी नेताओं से इस मुद्दे पर बात की। इस दौरान जिन मुद्दों पर चर्चा हुई है, उन्हें सोमवार को होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में रखा जाएगा।

इस समझौते के तहत डीयूपी संसद में कंजरवेटिव पार्टी का समर्थन करेगी लेकिन गठबंधन सरकार नहीं बनाएगी। थेरेसा मे के कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया, 'हम इस प्रतिबद्धता स्वागत करते हैं, जिससे पूरे देश में स्थिरता आएगी।'

और पढ़ेंः पाकिस्तान में फेसबुक पर ईशनिंदा के जुर्म में एक व्यक्ति को मिली मौत की सजा

देश में आठ जून को हुए आम चुनाव में कंजरवेटिव पार्टी बहुमत प्राप्त नहीं कर सकी थी। मे की पार्टी को चुनाव में 318 सीटें मिली थीं, जबकि बहुमत के लिए 326 सीटें चाहिए थीं

विपक्षी लेबर पार्टी को 262 सीटें मिली थीं।

चैंपियंस ट्राफी 2017 से जुड़ी हर खबर के लिए यहां क्लिक करें

HIGHLIGHTS

  • प्रधानमंत्री थेरेसा मे को मिलेगा डेमोक्रेटिक यूनियनिस्ट पार्टी का समर्थन
  • आम चुनाव में कंजरवेटिव पार्टी बहुमत प्राप्त नहीं कर सकी

Source : IANS

Conservative Party theresa may whip gavin williamson
      
Advertisment