Pakistan ने नहीं चुकाई किश्त, तो थम जाएगा विदेशी निवेश: Imran Khan

There will be no foreign investment if Pakistan defaults: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Pakistan Ex Prime Minister Imran Khan) ने पाकिस्तान की मिली जुली सरकार पर करारा हमला बोला है. इमरान खान ने गठबंधन सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि...

author-image
Shravan Shukla
New Update
Imran Khan

Imran Khan( Photo Credit : File)

There will be no foreign investment if Pakistan defaults: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Pakistan Ex Prime Minister Imran Khan) ने पाकिस्तान की मिली जुली सरकार पर करारा हमला बोला है. इमरान खान ने गठबंधन सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अगर देश डिफॉल्ट करता है तो इससे चोरों के गिरोह के हितों को कोई नुकसान नहीं होगा. जियो न्यूज के मुताबिक, इमरान खान ने कहा है कि चोरों के गिरोह के पास विदेशों में अरबों डॉलर की संपत्ति है, इसलिए उन्हें देश के आर्थिक पतन की परवाह नहीं है. उन्होंने कहा कि देश के नेता सिर्फ अपने फायदे की बात ही सोचते हैं. वो किसी और चीज की परवाह नहीं करते.

Advertisment

अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है पाकिस्तान

रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान ने कहा कि अमेरिकी डॉलर में और तेजी आएगी, यदि पाकिस्तान डिफॉल्ट करता है तो यहां कोई विदेशी निवेश (Foreign Investment) नहीं होगा. उन्होंने कहा कि हम पर चोरों का एक ग्रुप थोपा गया है, यह गिरोह पिछले 30 साल से राष्ट्रीय संपत्ति की चोरी कर रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि वे लोग हुंडी और हवाला सहित अवैध तरीकों से विदेशों में लूटे गए धन को सफेद कर रहे थे. बता दें कि एक दिन पहले वित्तमंत्री इशाक डार (Finence Minister Ishak Dar) ने दोहराया था कि अर्थव्यवस्था सही दिशा में जा रही है और यह डिफॉल्ट नहीं होगी. उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था के साथ कोई और प्रयोग नहीं किया जा सकता, क्योंकि पिछली सरकार के कार्यकाल के दौरान पाकिस्तान अपने सबसे बुरे आर्थिक दौर से गुजरा था.

इशाक डार ने दर्ज कराया है अपना बयान

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Farmer Pakistani Prime Minister Imran Khan) ने कहा कि जब हुदैबिया पेपर मिल्स मामला सामने आया तो लोगों को मालूम हुआ कि शरीफ परिवार कैसे लूटे गए धन को सफेद कर रहा है. जियो न्यूज ने बताया कि शरीफ परिवार (Sharif Family) के फ्रंट मैन इशाक डार ने सीआरपीसी की धारा 164 के तहत अपना बयान दर्ज किया और मनी लॉन्ड्रिंग का खुलासा किया.

HIGHLIGHTS

  • इमरान खान का बड़ा बयान
  • तबाही की कगार पर खड़ा पाकिस्तान
  • कर्ज न चुकाने पर निवेश आने हो जाएंगे बंद

Source : News Nation Bureau

Investment pakistan पाकिस्तान imran-khan
      
Advertisment