अमेरिका ने कहा- साउथ चाइना सी में सैन्यीकरण के निकट और दूरगामी परिणाम होंगे

अमेरिका ने कहा है कि दक्षिण चीन सागर में चीन के सैन्यीकरण के निकट और दूरगामी परिणाम होंगे।

अमेरिका ने कहा है कि दक्षिण चीन सागर में चीन के सैन्यीकरण के निकट और दूरगामी परिणाम होंगे।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
अमेरिका ने कहा- साउथ चाइना सी में सैन्यीकरण के निकट और दूरगामी परिणाम होंगे

अमेरिका ने कहा है कि दक्षिण चीन सागर में चीन के सैन्यीकरण के निकट और दूरगामी परिणाम होंगे।

Advertisment

वाइट हाउस की प्रवक्ता सारा सैंडर्स ने कहा, 'हमें साउथ चाइना सी में चीन की तरफ से की जा रही सैन्यीकरण की जानकारी है। हमने इस संबंध में अपनी चिंताएं चीन को बता दी हैं। इसके निकट और दूरगामी परिणाम होंगे।'

एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने देखा है कि चीन स्पार्टले आइलैंड में हथियारों को तैनात किया है। हालांकि उन्होंने इसकी विस्तृत जानकारी नहीं दी है।

सीएनबीसी की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी एजेंसियों का कहना है कि चीन ने पिछले 30 दिनों के अंदर वहां पर मिसाइलें तैनात की हैं। चीन ने पहली बार इस इलाके में मिसाइलं तैनात की हैं जिसका विरोध वियतनाम और ताइवान कर रहे हैं।

और पढ़ें: चीन ने दक्षिण चीन सागर पर ठोका दावा, तैनात की मिसाइलें

इस मसले पर चीनी रक्षा मंत्रालय ने चुप्पी साध रखी है। लेकिन चीनी विदेश मंत्रालय का कहना है कि देश की सुरक्षा जरूरतों को देखते हुए इन्हें तैनात किया गया है और किसी देश को लक्ष्य करके नहीं।

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा, 'जो लोग आक्रामक नहीं हैं उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है।' 

और पढ़ें: SC एससी-एसटी एक्ट के पुराने फैसले पर अटल, ठुकराया केंद्र का प्रस्ताव

Source : News Nation Bureau

South China Sea US
Advertisment